Delhi: 'एक भ्रष्टाचारी दूसरे भ्रष्टाचारी को गले लगा रहा', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात? जानें
Delhi Politics: सचदेवा ने AAP पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 8 सालों में इस पार्टी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो दिल्ली की जनता के हित में हो और केजरीवाल सरकार को उपलब्धियों के तौर पर याद रखा जाए.
Delhi News: सर्विस विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटते हुए बीजेपी द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी को जवाब देने के लिए बीजेपी भी मैदान में उतर चुकी है. राज्यसभा में इस अध्यादेश को रोकने के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री आतिशी, सांसद राघव चड्ढा सहित आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं अब बीजेपी ने इस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि यह विपक्षीय एकजुटता नहीं बल्कि एक भ्रष्टाचारी दूसरे भ्रष्टाचारी को गले लगा रहा है. यह पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों का एक कुनबा है.
'8 सालों में दिल्ली को किया बर्बाद'
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, "8 सालों में इस पार्टी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो दिल्ली की जनता के हित में हो और केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों के तौर पर याद रखा जाए." वहीं महारैली में 1 लाख लोगों के जुटने की संभावना पर बड़ा हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "यह भी जानकारी मिली है कि जब आम आदमी पार्टी के नेता लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं तो दिल्ली की जनता उनसे यह भी सवाल पूछ रही है कि दिल्ली के हर क्षेत्र में शराब की दुकानें क्यों खुल रही हैं, 45 करोड़ के शीश महल के लिए और 8 लाख पर्दों के लिए पैसे कहां से लाए गए? इसलिए यह पूरी तरह से एक भ्रष्टाचारियों का कुनबा है. लोगों को इकट्ठा करना अब विषय नहीं है बल्कि दिल्ली की जनता ने इनके खिलाफ अपना मन बना लिया है."
महारैली के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर रही AAP
11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए अब दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री भी ग्राउंड पर उतर चुके हैं. जहां स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर कैलाश में घर-घर जाकर लोगों से इस रैली में आने के लिए अपील की तो दिल्ली वहीं इकाई के संयोजक और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी लोगों से इस महारैली में आने के लिए अपील करते हुए कहा कि रामलीला मैदान में एकजुट होकर केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ जवाब दीजिए. अध्यादेश मामले पर आप और बीजेपी नेताओं के बीच की जुबानी जंग से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का सियासी पार और चढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें:
Delhi: फ्लाईओवर के नीचे बनेंगे ऑफिस, लाइब्रेरी और पार्किंग, PWD ने शुरू किया सर्वे का काम शुरू