दिल्ली में पानी संकट को लेकर BJP ने आतिशी को घेरा, विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
Delhi Politics: दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर एक बार फिर सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने दावा किया कि पिछले 10 साल में दिल्ली में पेयजल संकट चार गुना बढ़ गया है.
![दिल्ली में पानी संकट को लेकर BJP ने आतिशी को घेरा, विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा Delhi BJP President Virendra Sachdeva Taunt on AAP Leader Atishi on Delhi Water Crisis Assembly Election 2024 ANN दिल्ली में पानी संकट को लेकर BJP ने आतिशी को घेरा, विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/40e8df1b2966f7e7801a58b439aa6f661725840433722651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Politics News: दिल्ली में एक बार फिर पानी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में साफ पानी के लिए पुरानी पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप लाइन डलवाई. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर शेयर कर के कालकाजी के निवासियों को बधाई दी.
आप नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ई-ब्लॉक कालकाजी के निवासियों को बहुत बहुत बधाई." उन्होंने आगे लिखा, "आज यहां के स्थानीय लोगों के साथ पानी के पुराने पाइप लाइन को बदलकर, नई लाइन डालने के काम का शुभारंभ किया है, जिससे लोगों को बिना किसी परेशानी साफ पानी मिलता रहे."
ई-ब्लॉक कालकाजी के निवासियों को बहुत बहुत बधाई..
— Office of Atishi (@OfficeOfAtishi) September 8, 2024
आज यहाँ स्थानीय लोगों के साथ पानी के पुराने पाइपलाइन को बदलकर, नई लाइन डालने के काम का शुभारंभ किया है, ताकि लोगों को बिना किसी परेशानी साफ़ पानी मिलता रहे। pic.twitter.com/PF2ltpLIUK
बीजेपी ने लगाया ये आरोप
इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और आतिशी पर निशाना साधा है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में दस साल की आप सरकार के बाद जल मंत्री आतिशी का अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से कहना कि साफ पानी दिलवाने का प्रयास करूंगी, यह उनकी विफलता का प्रमाण है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा करते हुए कहा, "आज दिल्ली की कालका जी विधनसभा में जब दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने अपने मतदाताओं से कहा की मैं आपको पूरा तरह से साफ पानी देने का प्रयास करुंगी तो क्षेत्र वासी स्तब्ध रह गए."
'दिल्ली में चार गुना बढ़ा पेयजल संकट'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "बीते दस साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इन दस साल में दिल्ली में पेयजल संकट चार गुना बढ़ गया है." तंज कसते हुए सचदेवा ने कहा, "खेदपूर्ण है कि खुद जल मंत्री अपने शहरीकृत क्षेत्र के मतदाताओं को दस साल की सत्ता के बाद भी भविष्य में पानी देने का आश्वासन दे रही हैं."
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कालकाजी विधानसभा ही नहीं तुगलाकाबाद, संगम विहार, देवली, महरौली, छत्तरपुर के इस पूरे क्षेत्र में पेयजल की भारी कमी है. उन्होंने दावा किया कि इन क्षेत्रों में जो पानी आता भी है वह जहरीला आता है.
'आप विधायकों से जनता करेगी हिसाब'
आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता जनवरी 2025 के चुनाव में आम आदमी पार्टी विधायकों से खासकर कालका जी की जनता अपनी विधायक आतिशी से पिछले दस साल के जल संकट का हिसाब करेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस से बचने के लिए दिल्ली में आकर बना रिक्शा चालक, ऐसे पकड़ा गया 'मोस्ट वांटेड'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)