Delhi BJP Protest: दिल्ली विधानसभा में घुसने की कोशिश, प्रदेश BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने किया डिटेन
Delhi BJP Protest News: दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा के अंदर जाने की जिद पर अड़े रहने के बाद दिल्ली पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को डिटेन किया.
Delhi News: दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली आबकारी नीति (delhi excise policy) मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के खिलाफ सोमवार को प्रचंड प्रदर्शन (Delhi BJP Protest) किया. प्रदर्शन में शामिल दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता बैरिकेड को तोड़कर विधानसभा की तरफ आगे बढ़ रहे थे. इसी बीच सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोक लिया. विधानसभा के अंदर जाने की जिद पर अड़े रहने के बाद दिल्ली पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) को डिटेन कर लिया किया.
बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने पहले ही एलान किया था कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोमवार को दिल्ली विधानसभा का घेराव करेंगे. आज हुआ भी वैसा ही. एक तरफ दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दौरान बीजेपी विधायक सदन के अंदर केजरीवाल सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ विधानसभा के बाहर बीजेपी के नेता भी प्रदर्शन करने पहुंच गए. यानी बीजेपी ने सोमवार को आप सरकार को सदन के अंदर और बाहर दोनों मोर्चे पर घेरने की कोशिश की. इसमें पार्टी बहुत हद तक सफल भी हुई. बीजेपी के प्रचंड प्रोटेस्ट का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों उन्हें विधानसभा की ओर बढ़ने से रोकना मुश्किल हो गया. यही वजह है कि बीजेपी समर्थकों को बेकाबू होता देख दिल्ली पुसिल ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने आप सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि केजरीवाल सरकार गैरकानूनी तरीके से उन नीतियों पर अमल करने पर जोर दे रही है, जो राजधानी के लोगों के हितों के खिलाफ है.