दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अन्ना हजारे को लिखेंगे चिट्ठी, अरविंद केजरीवाल को लेकर पूछेंगे ये सवाल
Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी और आप रुख एक दूसरे के खिलाफ आक्रमक हो गया है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष अन्ना हजारे को चिट्ठी लिखेंगे.
Delhi News Today: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब पहले से ज्यादा मुखर हो गए हैं. हालिया दिनों वह लगातार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमले कर रहे हैं. बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल के बयानों पर लगातार पटलवार कर रही है.
अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ लगातार आक्रमक रुख अपनाए हुए हैं. विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के जरिये कही बातों पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल पहले भी सड़क छाप भाषा बोलते थे, लेकिन अब उनकी भाषा में जो उन्होंने 5 महीने जेल में गुजारे हैं उस संगति का भी असर दिख रहा है." उन्होंने कहा, "केजरीवाल इसलिए विधानसभा सत्र को अपनी बातें रखने के लिए चुनते हैं क्योंकि उनको पता है कि वहां वे किसी भी प्रकार की कानूनी बाध्यताओं से दूर हैं."
'जनता का ध्यान भटका रहे केजरीवाल'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हार के कारण हताश अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं." उन्होंने कहा, "दिल्ली के मुद्दों और समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए वे अनाप- शनाप बातें कर रहे हैं."
वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल उन बच्चों की बात नहीं करते हैं, जो आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार के कारण जल-जमाव में डूब कर मर गए. वे भरे हुए सीवर और उस गंदे पानी, जिसे दिल्ली की जनता पीने को मजबूर है, की बातें नहीं कर रहे हैं और न ही बढ़े हुए बिजली के बिलों की बात कर रहे है, जिसे भरने के लिए दिल्ली की जनता को मजबूर कर दिया गया है.
'शराब घोटाला की नहीं करते बात'
शराब नीति में कथित घोटाले की चर्चा करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल अपनी शराब नीति के तहत कमीशन को 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करके जो दलाली खाई है उसकी बातें नहीं करते."
उन्होंने आप पर हमलावर होते होते हुए कहा, "अपनी चोरी और भ्रष्टाचार की बातों की जगह अरविंद केजरीवाल सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं. जिसके बारे में उन्होंने पहले ही बता दिया था कि दिल्ली वाले अब रोज एक नया एपिसोड देखेंगे."
आतिशी पर सचदेवा का तंज
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर निशाना साधते हुए एक चिट्ठी दिखाई और कहा कि यह चिट्ठी उस मुख्यमंत्री को है जो अरविंद केजरीवाल के खड़ाऊ लेकर बैठी है, जो विधानसभा में केजरीवाल के साथ बैठी है तो फिर चिट्ठी लिखने जैसी नौटंकी करने की क्या जरूरत?
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वे उन बातों को तो सीधा कह सकते थे लेकिन ऐसा वह नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि दिल्ली की जनता उन्हें ठुकराने वाली है और उनके भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है."
अन्ना हजारे को भी चिट्ठी लिखेंगे सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "एक चिट्ठी वह और भी लिखेंगे, जिसे वे अन्ना हजारे को भेजेंगे और उनसे पूछेंगे कि आपकी शिक्षा और संस्कार में ऐसी कौन सी कमी रह गई जो आपके बढ़ाये इस आदमी ने दिल्ली को ठगा है और पूरे देश को ठगने की कोशिश करता है."
ये भी पढ़ें: Delhi News: पत्नी की कैंसर से हुई थी मौत, चार दिव्यांग बेटियों के साथ शख्स ने खाया जहर, पांचों की मौत