Delhi News: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर और दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने निगम के शिक्षा विभाग में राजनीति करने को लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबरॉय की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही निगम आयुक्त को शिक्षा विभाग में चल रही अनियमित्ताओं को लेकर ज्ञापन देगा. 


उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबरॉय जिस दिन से एमसीडी में सत्ता में आई हैं, तब से निगम के स्कूल का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान समाज के गरीब तबकों से आने वाले बच्चों को हो रहा है.' उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री अक्सर छात्रों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने का दावा करती हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है तब से निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम किया जा रहा है.


1100 से 600 रुपये किया वर्दी भत्ता


उन्होंने बताया कि, एकेडमिक ईयर 2022-23 तक एमसीडी के सभी छात्रों को वार्षिक वर्दी भत्ते के रूप में 1100 रुपए मिलते थे, लेकिन अब शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉ. शैली ओबरॉय के अधीन एमसीडी प्रशासन ने वार्षिक वर्दी भत्ते में कटौती कर इसको मात्र 600 रुपये कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले साल तक एमसीडी स्कूलों के सभी छात्रों को वर्दी भत्ता मिलता था. जबकि इस बार से निगम ने केवल छात्राओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के छात्रों को ही वर्दी भत्ता देने का निर्णय लिया है.


जाति आधार पर बांटने का आरोप


प्रवक्ता ने, आप शासित निगम द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म जैसी बुनियादी जरूरत के लिए छात्रों को जाति के आधार पर बाटें जाने को शर्मनाक करार दिया है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सर्व शिक्षा अभियान फंड का इस्तेमाल वर्दी भत्ता दिए जाने पर हैरानी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एकेडमिक ईयर तक एमसीडी के फंड से ही वार्षिक वर्दी भत्ता छात्रों को दिया गया था. इस दौरान सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम ने केजरीवाल सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए तीन क्वार्टर के शिक्षा के फंड का निगम कर्मियों के वेतन का भुगतान करने में दुरुपयोग किया और अब निगम स्कूल के छात्रों को मिल रही सुविधाओं में कटौती की जा रही है.