Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) में बड़े पैमाने पर जारी भ्रष्टाचार (Corruption) और घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. बीजेपी के प्रदर्शन (Delhi BJP Protest) की शुरुआत बुधवार दोपहर 12 बजे होगी. प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे. प्रदर्शन में भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. इसके अलावा, बीजेपी नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी दफ्तर का घेराव भी किया जाएगा. इससे पहले राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा आज से देश भर में जश्न मनाया जाएगा और पदयात्रा निकाली जाएगी.


दरअसल, राष्ट्रीय राजनीति पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी उत्साह और आत्मविश्वास से भरी है. आज से आप कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में जश्न मनाया जाएगा और पद यात्राएं निकाली जाएंगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में भ्रष्टाचार और घोटाले मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. बीजेपी द्वारा आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी दफ्तर का घेराव भी किया जाएगा. 


हाल ही में दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर लगे भ्रष्टाचार और घोटाले आरोपों  को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में अनेक जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार पर कई आरोप लगाए. बीजेपी नेताओं ने दावा किया तक आप सरकार कट्टर ईमानदार नहीं कट्टर बेईमानों की सरकार है. 


पूर्व डिप्टी सीएम के जमानत याचिका पर सुनवाई आज


दूसरी तरफ बुधवार को दिल्ली आबकारी मामले के आरोप में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था और यह मामला दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में काफी सुर्खियों में रहा. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, पढ़ें डिटेल