दिल्ली में बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भी विरोध जताया. इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ये बताएं जब अन्य राज्य और UT VAT कम कर सकते हैं तो दिल्ली सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही? क्यों आप दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाना चाहते?
 
केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करने को कहा है, बीजेपी शासित राज्यों ने वैट कम किया है लेकिन गैर बीजेपी राज्यों ने वैट कम नहीं किया. इसके साथ ही आदेश गु्प्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 9 महीनों में केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट की 275 करोड़ रुपये की कमाई की है. अगर इस कमाई को ही जनता को दे देते तो जनता को काफी राहत मिल जाती. पेट्रोल डीजल पर वैट न घटाना और शराब की बोतल पर एक बोतल पर दूसरी फ्री देकर आपने बता दिया कि आपका शराब माफियाओं के साथ गठबंधन है. 


दिल्ली में कोरोना के समय जान गंवाने वाले योद्धाओं को 1 करोड़ देने की है योजना, जानें- कितने परिवारों को अब तक मिली राशि


वहीं दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने लायक नहीं है. दिल्ली में यमुना की सफाई नहीं हुई है और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले साल सालों में एक सिंगल फ्लाइओवर बना पाए हैं. दिल्ली में शराब के ठेके खोलकर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है. दिल्ली के सीएम विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करके झूठा प्रचार कर रहे हैं. दिल्ली में आप के कार्यकर्ता गली गली में झूठ बोल रहे हैं.