Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच बीजेपी आज दिल्ली के अलग-अलगा इलकों में केजरीवाल की शराब नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के प्रदर्शन के चलते राजधानी के कई इलाकों में भारी जाम लग गया है.
बीजेपी के ‘चक्का जाम’ के चलते दिल्ली में के इन इलाकों में लगा जाम
बता दें कि भगवा पार्टी के 'चक्का जाम' विरोध के कारण अक्षरधाम मंदिर, लिंक रोड़ सहित राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर टैफिक जाम हो गया है. इनके अलावा बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और लक्ष्मी नगर में जाम की खबर आ रही है. वहीं आजादपुर, पंजाबी बाग और नांगलोई में भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है.अक्षरधाम मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन के कारण लोगों को भारी यातायात का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बीच दिल्ली पुलिस ने बीजेपी की दिल्ली यूनिट के प्रमुख आदेश गुप्ता को एहतियातन अक्षरधाम मंदिर के पास धरना स्थल से हिरासत में ले लिया.
बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर अवैध रूप से शराब की दुकानें खोलने का लगाया आरोप
वहीं गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली सरकार अपनी नई आबकारी नीति के तहत शहर भर में अवैध रूप से शराब की दुकानें खोल रही है. रिहायशी और धार्मिक स्थलों के पास दुकानें खोली जा रही हैं. हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक नई शराब नीति वापस नहीं ले ली जाती है."
यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर गुप्ता ने ये कहा
वहीं विरोध के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करने के बारे में पूछे जाने पर, गुप्ता ने दावा किया कि यह एक सार्वजनिक आंदोलन है और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी से छुटकारा पाने के लिए लोग इसे सहन करने के लिए तैयार हैं. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर फंसे एक यात्री ने कहा, “एनएच -24 पर भारी ट्रैफिक जाम है। अधिकांश सड़कें प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध हैं और इससे हम जैसे लोगों को असुविधा हो रही है, जिन्हें समय पर कार्यालय पहुंचना होता है।”
इन जगहो पर किया गया है "चक्का जाम"
वहीं अन्य जगहों पर पर जहां "चक्का जाम" विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, उनमें विकास मार्ग पर कार बाजार, दयाराम चौक और सिविल लाइंस शामिल हैं. प्रदर्शनकारी ने दिल्ली सरकार और उसकी नई आबकारी नीति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान बार-बार घोषणा की जा रही है कि सभी आपातकालीन वाहनों को रास्ता दिया जाना चाहिए और सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए.
बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर उठ रहे कई सवाल
वहीं दिल्ली में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पहला सवाल ये है कि कोरोना के खतरे के बीच बीजेपी क्यों प्रदर्शन कर रही है? वहीं दूसरा बड़ा सवाल ये है कि भीड़ जमा करने से क्या कोरोना का खतरा नहीं बढ़ेगा? तीसरा सवाल ये है कि अगर शराब नीति का विरोध ही करना है तो सड़क जाम क्यों की गई है? ये वो सवाल हैं जो बीजेपी से पूछे जा रहे हैं लेकिन भाजपा को इनकी सुध नहीं है.
ये भी पढ़ें