Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक तरफ सुबह से आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के सरकार आवास पर ईडी की छापेमारी (ED Raid) जारी है, तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP Headquarter) के मुख्यालय पर प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रोटेस्ट (Delhi BJP Protest) में भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. प्रदर्शन में शामिल लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, पार्टी कार्यकर्ता जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पार्टी से निष्काषित करने की भी मांग कर रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का आप सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबहसे छापेमारी जारी है. बीजेपी नेताओं का दावा है आप नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार का राज है. भ्रष्टाचार की वजह से आम आदमी पार्टी समाप्त होने के कगार पर है. आप के नेता एक-एककर जेल पहुंच रहे हैं. दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बुधवार को ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की है. जबकि वो खुद को कट्टर ईमानदार होने का दावा करते हैं.
संजय सिंह भी भ्रष्टाचार में लिप्त
सुषमा स्वाराज की बेटी और दिल्ली बीजेपी की उपाध्यक्ष बांसुरी स्वराज का कहना है कि आप नेताओं ने तय कर लिया था कि दिल्ली को शराब का शहर बनना है. भ्रष्टाचार के इस मामले में संजय सिंह लिप्त हैं, इसलिए ईडी की छापेमारी हो रही है. अब तो YSR नेता राघव मंगूटा और शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा भी शराब घोटाला मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं. दिल्ली शराब घोटाला मामले में दोनों के सारी जानकारी है कि कब क्या हुआ.
यह भी पढ़ें: Chhath Mahaparva: अरविंदर सिंह लवली ने की छठ पर दिल्ली में ड्राई-डे की मांग, BJP सांसदों की चुप्पी पर उठाए सवाल