(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi BJP Protest: दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने की CM से इस्तीफे की मांग
Delhi BJP Protest Today: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के अनुसार, ''गिरफ्तार होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को याद आया है कि वे दिल्ली के लोगों को पानी और सीवर की सुविधा नहीं दे सके.
Delhi BJP Protest News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की हिरासत में मौजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने आईटीओ पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर सचिवालय की ओर बढ़ गए. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, '' ''दिल्ली के सीएम भ्रष्ट और बेईमान हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है. हम उनका इस्तीफा मांगने सचिवालय जा रहे हैं. सरकार जेल से नहीं चल रही है.''
उन्होंने आगे कहा आम आदमी पार्टी की तरह सीएम का आदेश भी फर्जी हैं. अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना होगा.
मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शन. https://t.co/i03rYzCEuQ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 26, 2024
लोगों को नहीं दे पाए बेहतर स्वास्थ्य सेवा
उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कहते हैं, ''गिरफ्तार होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को याद आया है कि वे दिल्ली के लोगों को पानी और सीवर की सुविधा नहीं दे सके. वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं कि वे दिल्ली के अस्पतालों में लोगो को दवाएं नहीं दे सके.'' उन्होंने आज स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने पिछले नौ से 10 वर्षों में दिल्ली को दुर्दशा में डाल दिया है."
नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के मुताबिक , "जेल से सरकार चलाना दिल्ली के लोगों अपेक्षा के विपरीत है. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्यों क्या उनकी आत्मा सो रही है. आपको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वे झूठी सहानुभूति पैदा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं."
अभिनेत्री कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर बांसुरी स्वराज ने काह, "इस देश की महिला पर इस तरह आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए. यह कांग्रेस की असली यानी महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है." सोनिया गांधी खुद एक महिला हैं. शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या बंद हो जाएगी सब्सिडी योजना? सरकार ने साफ की तस्वीर