Delhi BJP Protest News: दिल्ली में एक बार फिर बस मार्शल्स की बहाली को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. एलजी विनय सक्सेना की ओर से सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखे जाने के बाद सोमवार को बीजेपी ने सीएम आवास के बार प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बस मार्शल्स की बहाली और यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगाए. 


सीएम आवास पर प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एलओपी विजेंद्र गुप्ता, कई एमपी और नेता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. बातचीत में बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा एलजी की चिट्ठी के बावजूद भी क्यों बस मार्शल को नौकरी पर नहीं रखा गया? इसका जवाब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को देना होगा. 


बीजेपी ने इन मुद्दे पर बोला हमला 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में यमुना को गंदा करने के जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं. आम आदमी पार्टी में यमुना की सफाई के लिए कुछ नहीं किया. इसके साथ यह भी कहा के छठी मैया की पूजा बहते हुए पानी में होता है. दिल्ली वालों को यह नसीब नहीं हो रहा है. अब दिल्ली से आम आदमी पार्टी का पैकअप होने वाला है.


दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा एक फिर गरमा गया है. कुछ दिनों पहले एलजी हाउस पर बीजेपी ने जहां बस मार्शल के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर उनकी नौकरी बहाली को लेकर अपनी पार्टी की तरफ से आवाज उठाई, तो आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए नौकरी बहाल करने का वादा किया. 
 
10 हजार बस मार्शल्स को है बहाली का इंतजार


बता दें कि दिवाली से पहले तकरीबन 10 हजार बस मार्शल दिल्ली के एलजी से मिले और एलजी ने आश्वासन दिया था कि वह इन बस मार्शल के लिए कुछ करेंगे. इसके बाद एलजी ने चिट्ठी लिखकर बस मार्शलों के पद से हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया. 


एलजी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उनको पिछले साल बस मार्शल के पद से हटाए गए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (सीडीवी) की दोबारा नियुक्ति के लिए अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी की तरफ से रविवार को कहा गया कि बस मार्शल को बीजेपी के इशारे पर निकाला गया था और आम आदमी पार्टी बस मार्शल के साथ है. 


दिल्ली के जहांगीरपुरी में पथराव, दो गुटों में झड़प का CCTV आया सामने, पुलिस ने क्या बताया?