Delhi BJP Protest: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसेदिया की केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी और शराब घोटाले के खिलाफ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. साथ ही दिल्ली में बड़े पैमाने पर जारी भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल सरकार को बेनकाब करेंगे. बीजेपी के नेता सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन के साथ पुतला दहन भी करेंगे.
भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के जिन क्षेत्रों में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे उनमें 14 स्थान प्रमुख हैं. इन स्थानों पर बीजेपी नेता खुद प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. इन स्थानों में हनुमान मंदिर कनाट प्लेस में वीरेंद्र सचदेवा, मेन रोड नारायणा में अल्का गुर्जर, शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन में डॉ. हर्षवर्धन, चांदनी चौक टाउन हॉल में विजय गोयल, पटेल नगर कलिंगा चौक मेन मार्किट में आदेश गुप्ता, मालवीय नगर मेन मार्केट में सतीश उपाध्याय, महरौली कालूराम चौक में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, रोहिणी सेक्टर 18 में हंसराज हंस, कापसहेड़ा चौक में पवन शर्मा, सदर बाजार में आशीष सूद, मंडावली राम चौक में कुलजीत सिंह चहल, लक्ष्मी नगर विजय चौक में हर्ष मल्होत्रा, कृष्णा नगर चंद्र नगर मोड़ में दिनेश प्रताप सिंह नानक प्याउ गुरुद्वारा महावीरा स्कूल में अशोक गोयल देवराह प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. इन स्थानों पर स्थानीय विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रदर्शन में शामिल होंगे.
भ्रष्टाचार के मामले में आप बेनकाब
इस मामले में दिल्ली बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रविवार से दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में भ्रष्टाचारी नेताओं का पुतला दहन किया जाएगा. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि आबकारी नीति मामले में आप नेताओं का भ्रष्टाचार खुलकर सबके सामने आ चुका है. बीजेपी शुरू से ही इनके काले कारनामे को लेकर सबको आगाह करती आई है. अब जहां एक तरफ पूरा देश होली मनाएगा तो दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता आप नेताओं का पुतला दहन करेंगे. वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए आप ने कहा है कि सारी साजिश बीजेपी के इशारे पर रची जा रही है. सच यह है कि अब तक आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कोई सबूत प्राप्त नहीं हो सका है. इसके बावजूद उन्हें जेल में बंद किया गया है. जबकि बीजेपी शासित राज्यों में जारी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ये लोग कोई कार्रवाई नहीं करते. सच यह है कि बीजेपी नेता सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के बढ़ते कद से बीजेपी पूरी तरह बौखलाई है. दिल्ली की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.