Delhi: सीएम आवास विवाद पर घमासान, बीजेपी नेता बिधूड़ी बोले- 'दिल्ली को लूट रहा है अरविंद केजरीवाल '
Delhi CM Housing Controversy: बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उनके आवास के पास विशाल प्रदर्शन किया.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन में हुए खर्च पैसों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाए हुए है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विशाल प्रदर्शन किया. बीजेपी समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी. इस दौरान बीजेपी समर्थक लगातार सीएम केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए 'केजरीवाल हिसाब दो हिसाब दो' के नारे लगा रहे थे. बीजेपी का आरोप है कि जब दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी और दिल्ली के लोग अस्पतालों में बेड-ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे, उस कोरोना काल के दौरान ही केजरीवाल ने 45 करोड़ रुपये खर्च कर अपने सरकारी बंगले के रेनोवेशन कराया.
इसी को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण में सरकारी धन का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उनके आवास के पास विशाल प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने 'केजरीवाल हिसाब दो' के नारे लगाते हुए उनसे बंगले के रेनोवेशन में खर्च किये गए 45 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया.
केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद किया
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली को मोहम्मद गजनवी से लेकर गौरी तक अंग्रेजो से लेकर कांग्रेस ने भी लूटा. आज दिल्ली को केजरीवाल भी न सिर्फ लूट रहा है बल्कि दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. जो हश्र बाकियों का हुआ, दिल्ली की जनता भी एक दिन केजरीवाल का वही हश्र करने वाली है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का यह संघर्ष बेकार नहीं जाएगा. जब भ्रष्टाचार के सरगना अरविंद केजरीवाल भी जेल के अंदर जाएंगे. सीएम केजरीवाल का पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार करते हुए बीत गया है.
डेढ़ करोड़ के पर्दों से केजरीवाल ने ढका अपना घर
दिल्ली से बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जब पूरी दिल्ली कोरोना के खौफ से पूरी तरह कांप रही थी उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने घर से किसी भी अस्पताल को देखने तक नहीं गए, क्योंकि वह अपना बंगला बनवाने में व्यस्त थे. दुनिया का सबसे बेईमान, झूठा और धोखेबाज के साथ एक्टर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जो खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं. वहीं सांसद मनोज तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपने राजमहल में एक-एक पर्दा 8 लाख रूपये में लगवाया है. हमारे घर में लगे पर्दे की कीमत मात्र 225 रूपये हैं. उन्होने कहा कि केजरीवाल ने 1.5 करोड़ रूपये के पर्दे से अपने घर को ढक लिया है लेकिन दिल्ली की जनता के सामने उनका दोहरा चरित्र उजागर हो चुका है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को डिटेन करने के बाद पुलिस ने छोड़ा
इस प्रदर्शन के दौरान मंच के बगल में लगे मुख्यमंत्री के बंगले का एक प्रोटोटाइप और उसके सामने बैठे सीएम अरविंद केजरीवाल का नकाबपोश लुक राहगीरों और प्रदर्शनकारियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी. जैसे ही प्रदर्शनकारी पुलिस का घेरा तोड़ते हुए मुख्यमंत्री के बंगले की ओर बढ़े, दिल्ली पुलिस ने उन्हे डिटेन कर लिया. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया.