Delhi News: दिल्ली में शुक्रवार (23 अगस्त) को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी ने प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बुजुर्गों की पेंशन बहाली को लेकर लाजपत नगर के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के बाहर हल्ला बोला.   


बीजेपी ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि दिल्ली में बुजुर्गों को कई महीनो से पेंशन नहीं मिली है. पार्टी की तरफ से कहा गया कि रक्षाबंधन गुजर गया लेकिन बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिली जिसकी वजह से दिल्ली के बुजुर्ग परेशान हैं. साथ ही बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. 


वीरेंद्र सचदेवा ने AAP को घेरा 
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आज का प्रदर्शन खत्म होते-होते हमारे पास जानकारी आई है कि आम आदमी पार्टी की नेता आतिश ने कहा है कि हम जल्द ही बुजुर्गों की पेंशन शुरू करेंगे. एक तरफ प्रदर्शन पूरा भी नहीं हुआ और उसका असर हो गया."


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा,"स्वास्थ्य के नाम पर दिल्ली की जनता के साथ बहुत गलत हो रहा है. अस्पतालों के हाल बेहाल हैं लोगों का ट्रीटमेंट ठीक नहीं हो रहा है. चार-चार साल की तारीखे में मिल रही हैं. एमसीडी हो या दिल्ली सरकार, आप सरकार ने दिल्ली का हाल बहुत बुरा कर दिया है. दिल्ली की जनता तय कर चुकी है दिल्ली में बदलाव का माहौल है."


बुजुर्गों की पेंशन मामले पर क्या बोलीं मंत्री आतिशी?
वहीं बुजुर्गों की पेंशन मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया, "पेंशन रिलीज कर दी गई है आज और बाकी भी कर दी जाएगी. दिल्ली में चार लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती है. एक लाख पेंशन का कुछ हिस्सा केंद्र सरकार देती है. जबकि तीन लाख लोगों को पूरे पेंशन दिल्ली सरकार देती है. पिछले पांच महीने से बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही थी. वो इसलिये क्योंकि केन्द्र ने अपने हिस्से का पैसा रोक रखा था. इन बुजुर्गों के पास इस पेंशन के अलावा और कोई आर्थिक मदद नहीं है. ऐसे में इसके लिए ये पेंशन ही सबकुछ है."


आतिशी ने आगे कहा, "दिल्ली के एक लाख बुजुर्ग पिछले पांच महीने से बेहद परेशान थे. इनको लग रहा था कि दिल्ली का मुख्यमंत्री जेल में है इसलिए उनको पेंशन नहीं मिल रही है, लेकिन मैं उन बुजुर्गों को ये भरोसा दिलाना चाहती हूं कि भले ही उनका बेटा जेल में हो लेकिन वो सभी का ध्यान रखते हैं और लोगों के हक के लिए लड़ते रहते हैं.


'अब तक 90 हजार बुजुर्गों को मिली पेंशन'
मंत्री आतिशी ने ये भी कहा, "जेल में मेरी उनसे (अरविंद केजरीवाल) मुलाकात के दौरान भी वो लगातार अपनी चिंता ज़ाहिर करते रहते थे. मैं बताना चाहती हूं कि जिन एक लाख लोगों की पेंशन रुकी थी उनको मिलने लगी है. अब तक करीब 90 हजार लोगों को पेंशन भेजी जा चुकी है बाकी लोगों को भी आज पेंशन मिल जाएगी."