(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi BJP Protest: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने की CM से इस्तीफे की मांग
Arvind Kejriwal: दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने आपको कट्टर ईमानदार कहते थे, वो आज खुद भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी के कस्टडी में हैं.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता और नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए और होलिका दहन की जगह सीएम का पुतला दहन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम के खिलाफ नारे भी लगाए.
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामला (Delhi Excise Policy Case) के खिलाफ प्रदेश बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कनॉट प्लेस में अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की होलिका भी जलाई. इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने आपको कट्टर ईमानदार कहते थे, वो आज खुद भ्रष्टाचार में मामले सामने आने के बाद ईडी के कस्टडी में हैं. उन्होंने कहा कि आप सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली का विकास थम गया. लोगों को बिजली पानी मुफ्त देने के नाम पर भ्रष्टाचार फलाफुला.
Live- कनॉट प्लेस में अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की होलिका दहन. @Virend_Sachdeva https://t.co/xiYJVMZZoQ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 24, 2024
गिरफ्तारी के बाद बीजेपी हमलावर
दरअसल, 21 मार्च 2024 को ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी आम आदमी पर हमलावर हो गई है. पार्टी ने और कार्यकर्ता दिल्ली के सीएम और आप (AAP) नेताओं के खिलाफ जमकर आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेताओं के नेतृत्व में राजघाट पर धरना दिया था.
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का भी विरोध प्रदर्शन 21 मार्च से जारी है. आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी और केंद्र सरकार के कहने पर ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया है.