अंबेडकर मुद्दे पर जंतर-मंतर पर बीजेपी का प्रदर्शन, योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा
Delhi Protest: संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है, वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.
Delhi Politics: संसद में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संविधान पर चर्चा के दौरान दिए डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर सियासी घमासान जारी है. जहां कांग्रेस इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है वहीं दूसरी ओर गुरुवार को बीजेपी द्वारा भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर हमला बोला गया.
बीजेपी सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी कभी बैकफुट पर नहीं होती. कांग्रेस द्वारा अमित शाह के वाक्यों को तोड़ मरोड़ पर पेश किया जा रहा है. केवल भाषण का उतना अंश क्यों उठा रहे हैं पूरी बात बताइए ना. बीजेपी की सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न दिया है.
राहुल गांधी की ऐसी फोटो देखी जा सकती हैं जहां उनके कार्यकर्ता ने बाबा साहब का चित्र जमीन पर रखा है. ऐसे लोग बाबा साहब के सम्मान की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव में भी जीरो सीट आएगी, कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खतरे में है इसलिए बाबा साहब के नाम पर राजनीति की जा रही है."
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने दलित भाइयों को हमेशा नीचे रखा है. बीजेपी कार्यकर्ता कमल ने कहा "कांग्रेस की सरकार ने संविधान का अपमान किया है. कांग्रेस कभी संसद का तो कभी अमित शाह का अपमान करती है." कांग्रेस के खिलाफ BJP का यह प्रदर्शन जंतर मंतर पर आयोजित किया गया जहां कांग्रेस और राहुल गांधी विरोधी नारे लगाए गए.
इसे भी पढ़ें: Dwarka News: दिल्ली के द्वारका में खुला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स, जानें खासियत