Delhi BJP Protest On Online Gambling: ऑनलाइन गैंबलिंग को बैन करने की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने शनिवार (16 नवंबर) को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने किया. विजय गोयल ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगला प्रदर्शन ऑनलाइन गैंबलिंग को प्रमोट करने वाले सेलिब्रिटीज  के घर के सामने होगा. 


दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि राज्य सरकारें इस पर रोक लगाएं. यूथ पहले शौक में खेलना शुरू करता है और उसके बाद आदत पड़ने पर वो पैसा हारता है और आत्महत्या की कगार पर पहुंच जाता है. 


दिल्ली के जंतर मंतर पर बीजेपी की ओर से ऑनलाइन गैंबलिंग के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में बीजेपी सांसद रामवीर बिधूड़ी, विधायक अजय महावर, मोहन सिंह बिष्ट समेत तमाम नेता शामिल हुए. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया, जिसमें लिखा था, बैन ऑनलाइन गैंबलिंग, इट्स डिसट्रॉय आवर यूथ'. 


पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने Abp News से बात करते हुए कहा कि इसके सबसे ज्यादा शिकार युवा हो रहे हैं. साल 2016 में इनकी संख्या 20 लाख थी और अब 24 करोड़ लोग इसके शिकार हैं. साल 2027 तक इसकी संख्या 50 करोड़ पहुंचने का अनुमान है, जो ऑनलाइन गैंबलिंग खेलेगा. इसमें शुरू में शौक फिर बर्बादी के बाद आत्महत्या होती है. 


उन्होंने कहा कि इसे बैन करने की मुख्य जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. केंद्र सरकार की मोरल जिम्मेदारी है. वो राज्य सरकार को चेताए और जिससे इस पर बैन लगना चाहिए. 800 से ज्यादा कंपनियां ऑनलाइन गैंबलिंग करती हैं और हीरो हिरोईन शाहरूख खान, ऋतिक रोशन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे लोग इसका प्रचार करते हैं. 


'गैंबलिंग को रेगुलेट नहीं, बैन करने की जरूरत'


उन्होंने कहा कि स्किल गेम और गैंबलिंग दोनों अलग अलग हैं. ज्यादा तर लोग गैंबलिंग के शिकार हैं और अगला प्रदर्शन सेलिब्रिटी के खिलाफ होगा. उन्होंने कहा, 'गैंबलिंग को रेगुलेट नहीं बैन करने की जरूरत है.' नाम बदलकर भी चीजें लगातार चलती रहती है. इसलिए सरकार के सजग रहना चाहिए. AI के आने से गैंबलिंग की कंपनियां और ज्यादा एक्टिव हो जाएंगी. 


गोयल ने आगे कहा कि भारत के अंदर इसे लीगल नहीं करना चाहिए. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें GST वसूल करें. तब इसे लीगल किया जाना चाहिए, लेकिन देश के युवाओं को बर्बाद कर टैक्स नहीं वसूला जाना चाहिए. 


बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि हम इसे बैन करने की मांग दिल्ली विधानसभा में उठाएंगे. सरकार को सख्त से सख्त कानून बनाने चाहिए और बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचें. बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जंतर मंतर पर पहुंचकर ऑनलाइन गैंबलिग पर बैन लगाने की मांग का समर्थन किया.  


'सेलिब्रिटीज की भूमिका दुखद'


सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि ऑनलाइन जुआ को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. लोगों को जागरूक करना चाहिए. जल्द से जल्द सरकार इस पर कार्रवाई करे. सेलिब्रिटीज द्वारा गैंबलिंग का प्रचार करने पर बिधूड़ी ने कहा कि यह दुखद है कि सेलिब्रिटीज भी इसे बढ़ावा देने की अपील करते हैं. उन्हें अपने आप को अलग करना चाहिए. 


सावधान! दिल्ली में कंपाने वाली ठंड से पहले खतरे की घंटी, AQI 600 के पार