MCD Mayor Election: एमसीडी में मेयर पद के लिए AAP को मिलेगी चुनौती, BJP ने उम्मीदवार किया एलान
MCD Mayor Election News: दिल्ली एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव नामांकन का आज मंगलवार को आखिरी दिन है. आज 12:00 बजे रेखा गुप्ता बीजेपी की तरफ से मेयर पद के लिए नामांकन करेंगी.
MCD Mayor Election BJP Candidate: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के उम्मीदवारों के लिए बीजेपी ने एलान कर दिया है. मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का नाम पर मुहर लगी है और डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की तरफ से दिल्ली एमसीडी मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता आज 12:00 बजे नामांकन भरेंगी. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी नामांकन भरेंगी. इसके अलावा स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर के लिए कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल, पंकज लूथरा उम्मीदवार होंगे.
एमसीडी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव नामांकन का आज आखिरी दिन
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एमसीडी मेयर पद के बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम की जानकारी दी है. दिल्ली एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव नामांकन का आज आखिरी दिन है और जनवरी पहले सप्ताह 6 जनवरी तक मेयर चुनाव होने की संभावना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से एमसीडी के लिए शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है.
पेशे से प्रोफेसर हैं AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय
एमसीडी मेयर पद के लिए नामांकन करने वाली आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं और शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. आप की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक ने शैली ओबरॉय के साथ 4 नामों पर मुहुर लगाई थी. शैली ओबेरॉय के अलावा इस लिस्ट में अन्य चार उम्मीदवारों में रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल और मोहम्मद आमिल मलिक का नाम था.
दिल्ली से कूड़ा साफ होने लगा है- दुर्गेश पाठक
शैली ओबेरॉय के नामांकन के बाद आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि लोगों का सपना था कि दिल्ली एक शानदार शहर बने. उस सपने को पूरा करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने ब्लूप्रिंट बनाया है. अभी सरकार भी नहीं बनी है और दिल्ली से कूड़ा साफ होने लगा है.
Delhi News: दिल्ली सरकार की इस योजना से किरायेदारों को मिलेगा लाभ, जानें कैसे करना होगा आवेदन