Delhi News: बीजेपी ने AAP के खिलाफ जारी किया अब ये पोस्टर, पार्टी के नेताओं को बताया 'कट्टर और करप्ट '
Delhi Poster War: बीजेपी नेताओं ने अपने पोस्टर में सीएम केजरीवाल सहित पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया, डॉक्टर सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर तंज कसते हुए उन्हें कट्टर भ्रष्टाचारी बताया.
Delhi Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन किसी न किसी मामले को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ तलवार निकाले दिखाई देने लगी हैं. अब एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने फिल्मी अंदाज में आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर (Poster) जारी किया है, जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल सहित पूर्व कैबिनेट मंत्रियों को भ्रष्ट करार दिया है. साथ ही इस पोस्टर में आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे कट्टर इमानदार के दावों पर तंज कसते हुए बीजेपी ने आप नेताओं को कट्टर करप्ट करार दिया है.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर जारी करते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी नेताओं ने अपने पोस्टर में सीएम केजरीवाल सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया, डॉक्टर सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर तंज कसते हुए उन्हें कट्टर भ्रष्टाचारी बताया गया है. दिल्ली एमसीडी चुनावी दौर से ही दोनों पार्टियों में एक दूसरे पर पोस्टर वार जारी है. वर्तमान दिनों में आम आदमी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर 11 भाषाओं में पोस्टर जारी किया है.
AAP द्वारा जारी पोस्टर के बाद मचा घमासान
इससे पहले 30 मार्च को आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ देश के 11 भाषाओं में पोस्टर जारी किया गया था. इसके अलावा, सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के डिग्री शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी सवाल पूछा जा रहा है, जिसमें गुजरात हाईकोर्ट ने उन पर 25000 रूपये का जुर्माना लगाया है. अब देखना होगा कि भ्रष्टाचार से लेकर शैक्षणिक योग्यता के मामले तक इन दोनों पार्टियों के बीच में शुरू हुआ पोस्टर वार आखिर कब और कहां जाकर थमता है . या फिर दोनों के बीच पोस्टर वार लोकसभा चुनाव 2024 तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः Delhi News: IP कॉलेज में लड़कियों से छेड़छाड़, स्वाति मालिवाल ने DU और प्रशासन को किया तलब