Defamation Notice: 'आतिशी झूठ बोलकर बच नहीं सकतीं', वीरेंद्र सचदेवा बोले- BJP ने मानहानि का भेजा नोटिस
Delhi BJP Defamation Notice: दिल्ली बीजेपी के वकील ने कहा कि पार्टी ने आतिशी को अपना बयान वापस लेने के लिए मानहानि का नोटिस भेजा है. साथ ही उनके बयान को झूठा, अपमानजनक और मनगढ़ंत करार दिया है.
Delhi BJP Notice to Atishi: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी बीजेपी पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाकर फंस गई हैं. मंगलवार को उनके आरापों से नाराज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें शाम तक अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा था. तय समय के भीतर आतिशी द्वारा माफी नहीं मांगने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें बुधवार ( 3 अप्रैल) को कानूनी नोटिस थमा दिया है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आतिशी के कल बयान पर हमने कहा था कि वह झूठ बोल रही हैं. आपके आरोप आधारीहन हैं. हमने कल शाम तक उन्हें माफी मांगने का समय दिया था. अब वह समय खत्म हो चुका है. उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है. उन्हें इसका जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है अगर जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
मानहानि का मुकदमा करेगी बीजेपी
आतिशी को दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की नोटिस दिया गया है. नोटिस के मुताबिक आतिशी को तुरंत माफी मांगने को कहा गया है. ऐसा न करने पर बीजेपी उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा करेगी. दिल्ली बीजेपी के वकील ने कहा कि पार्टी ने आतिशी को अपना बयान वापस लेने के लिए मानहानि का नोटिस भेजा है. बीजेपी ने उनके बयान को "झूठा, अपमानजनक और मनगढ़ंत" बताया है. बीजेपी का आरोप है कि बीजेपी ने यह बयान "गलत इरादे" से दिया था. उन्होंने कहा कि अगर वह अपने दावों का समर्थन करने में विफल रहती है तो उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आतिशी ने क्या कहा था?
दरअसल, मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि उनके एक नजदीकी ने जानकारी दी है कि बीजेपी में शामिल न होने पर गिरफ्तार किया जा सकता है. उनके साथ ही सौरभ भारद्वाज, राघव चड्डा एवं दुर्गेश पाठक की गिरफ्तारी की जाएगी.
Arvind Kejriwal Health: तिहाड़ जेल से आया अरविंद केजरीवाल का हेल्थ अपडेट, जानें- कैसी है उनकी तबीयत