Delhi News: दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय के चुनाव न लड़ने के ऐलान को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिलीप पांडेय की पीठ में लाल खंजर घोंपा है.
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह लाल खंजर कोई और नहीं बल्कि सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के तौर पर दिलीप पांडेय की पीठ में घोंपा गया है, यही वजह है कि दिलीप पांडेय ने एक नपे तुले अंदाज में सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के आप में शामिल होने से एक घंटे पहले ही उन्होंने बड़े संतुलित शब्दों में आम आदमी पार्टी को बाय बाय कह दिया.
दरअसल दिलीप पांडेय ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी राय रखी तो अंत में उन्होंने अपनी आने वाली खिताब 'गुलाबी' खंजर के लोकार्पण का भी जिक्र किया जिसको लेकर अब बीजेपी लाल खंजर की बात कर रही है.
हालांकि दिलीप पांडेय ने अभी पार्टी छोड़ने जैसी कोई बात नहीं की है बल्कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर काम करने की बात कही और उन्होंने केजरीवाल सरकार के द्वारा ग़रीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किए गए काम की सराहना भी की लेकिन बीजेपी लगातार मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने को मुद्दा बनाकर केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है.
मौजूदा जनप्रतिनिधियों के टिकट काटे जाने का सिलसिला तेजी के साथ भाजपा ने ही शुरू किया दिल्ली में चाहे वो नगर निगम में पार्षद का चुनाव हो या विधानसभा में विधायक का या फिर लोकसभा में सांसद का बीजेपी ने पिछले कई सालों से एंटी इन कम्वेंसी को ध्यान में रखकर मौजूदा जनप्रतिनिधियों के टिकट काटे हैं, जिसका लाभ भी बीजेपी को मिला है और अब इसी राह पर आप भी चलती हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली HC ने उमर खालिद की जमानत से जुड़ी दलीले सुनीं, 12 दिसंबर को फिर सुनवाई