Delhi BJP Star Campaigners List: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में गए अरविंदर सिंह लवली का भी नाम शामिल है. इसके अलावा दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसदों जिनके इस बार टिकट कटे जैसे गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी और डॉ हर्षवर्धन के भी नाम शामिल हैं.

पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नाम शामिल हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सीएम मोहन यादव, सीएम पुष्कर सिंह धामी, सीएम भजन लाल शर्मा, सीएम नायब सिंह सैनी, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, प्रेम चंद्र बैरवा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अरुण सिंह, तरुण चुग, दुष्यंत कुमार गौतम, ओपी धनखड़, अल्का गुर्जर, मजिंदर सिंह सिरसा, अनील बलूनी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, के अन्नामलाई, मुख्तार अब्बास नकवी, हर्ष वर्धन, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय के नाम शामिल हैं.

गौरतलब है कि बीजेपी ने दिल्ली में सात में से छह सांसदों के टिकट काट दिए. पार्टी ने ये चौंकाने वाला फैसला लिया. सिर्फ मनोज तिवारी फिर से मौका दिया गया बाकी नए चेहरे पर पार्टी ने दांव लगाया है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. 

किस सीट पर कौन उम्मीदवार?

सीट का नाम उम्मीदवार
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली मनोज तिवारी
ईस्ट दिल्ली हर्ष मल्होत्रा
नई दिल्ली बांसुरी स्वराज
चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवाल
वेस्ट दिल्ली कमलीज सहरावत
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली योगेंद्र चंदोलिया
साउथ दिल्ली रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहली बार गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Lok Sabha Election: राधिका खेड़ा पर सुप्रिया श्रीनेत का पलटवार, 'हम सब अयोध्या गए, हमें किसी ने...'