Delhi: दिल्ली BJP ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, कहा- '2019 की तरह 24 में भी दोहराएंगे इतिहास'
Delhi Politics: 2024 चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. जनसंपर्क अभियान के माध्यम से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राजधानी के लोगों से मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों को बता रहे हैं.
Delhi News: केंद्रीय नेतृत्व के 9 वर्ष पूरे होने के बाद बीजेपी अपनी उपलब्धियों के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए दिल्ली बीजेपी द्वारा मंथन के साथ-साथ ग्राउंड पर भी समीकरण साधा जा रहा है. कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक , ओबीसी और अनुसूचित जाति को साधने के लिए विशेष कार्यक्रम और केंद्रीय मंत्रियों व पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा भी दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान में भागीदार रहना यह स्पष्ट संकेत है कि दिल्ली बीजेपी 2024 को लेकर कोई भी गलती दोहराना नहीं चाहती.
दिग्गजों ने अभी से झोंकी ताकत
2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा था लेकिन इस बार यह चुनौती आसान नहीं होगी. दिल्ली विधानसभा के साथ एमसीडी में भी अब आम आदमी पार्टी का कब्जा है और 2024 के लिए भी आम आदमी पार्टी पूरी दमखम के साथ तैयारी कर रहे हैं. 9 वर्ष पूरे होने के बाद पार्टी की उपलब्धियों को लेकर दिल्ली बीजेपी के सांसद और पार्टी के दिग्गज नेता राजधानी में चल रहे जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अन्य मंत्री भी दिल्ली के जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इस जनसंपर्क अभियान में दिल्ली बीजेपी द्वारा अनेक कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है जिसमें ओबीसी मोर्चा, जनजाति वर्ग और टिफिन बैठक कार्यक्रम के माध्यम से 2024 के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है और इन कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि और शीर्ष नेता पार्टी के 9 साल की उपलब्धियों को लोगों को बता रहे हैं.
क्या बोले खेमचंद शर्मा?
जनसंपर्क अभियान को लेकर एबीपी लाइव ने बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की गई थी और 2024 में भी हम अपने काम की बदौलत जनता के विश्वास को जीतेंगे और इतिहास को दोहराएंगे. जनसंपर्क अभियान के माध्यम से हम दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं और 9 साल में किए गए कार्यों को जनता को बता रहे हैं. आज भी हमने दिल्ली के व्यापारियों से मुलाकात की जिसमें नियमित तौर पर कामकाजी लोग शामिल रहे और उन तक अपनी बात को पहुंचाने का प्रयास कर रहें है. निश्चित ही जनता का विश्वास देखकर लगता है कि 2024 में एक बार फिर से हम दिल्ली में इतिहास को दोहराएंगे.