Delhi News: दिल्ली (Delhi) मुख्यमंत्री आवास (CM Residence) पर करोड़ों रुपए के रेनोवेशन खर्च के आरोप को लेकर बीजेपी (BJP) ने जबानी हमला तेज कर दिया है. दिल्ली में एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा महारैली कर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर बीजेपी निशाना साधा. वहीं वहीं आज दिल्ली प्रदेश इकाई की तरफ से एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की गई. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) पर मौजूद रहे.


बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को अपने भ्रष्ट नीतियों से पूरी तरह धोखे में रखा जा रहा है. बीजेपी लगातार इनके सच को जनता के सामने रखती रहेगी. इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली बीजेपी की तरफ से आज राजधानी के कनॉट प्लेस से सेल्फी विद भ्रष्टाचार का राजमहल अभियान की शुरुआत की गई.


सेल्फी विद भ्रष्टाचार का राजमहल के तहस प्रदेश अध्यक्ष ने ली सेल्फी


बीजेपी के इस अनोखे विरोध के तरीके के तहत सबसे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम आवास पर आधारित मॉडल के साथ सेल्फी ली. इसके बाद वहां मौजूद अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक-एक कर उस सांकेतिक सीएम आवास मॉडल के साथ सेल्फी लिया गया. वहीं बीते महीनों से बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए सीएम आवास पर खर्च करने का आरोप लगाया जारहा है.


दिल्ली बीजेपी प्रदेस अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को दी ये चुनौती


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सेल्फी मुहिम की शुरुआत के दौरान कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि वह कभी भी सत्ता का दुरुपयोग नहीं करेंगे. सत्ता का सुख नहीं लेंगे और भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. 


वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें चुनौती स्वीकार है, तो आज दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने बच्चों को लाकर उनकी कसम खाएं और सीएम आवास के रेनोवेशन खर्च की सच्चाई को सबके सामने रखें. उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी की तरफ से शुरू किए गए इस सेल्फी मुहिम को राजधानी के अन्य क्षेत्रों में भी ले जाया जाएगा, जहां लोगों को इस आवास मॉडल के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए अपील की गई है.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए किया ये काम