Delhi Politics: केंद्रीय नेतृत्व के 9 साल पूरे होने के बाद दिल्ली बीजेपी द्वारा 18 मई को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी जिसकी अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे. इस बैठक में प्रमुख तौर पर दिल्ली बीजेपी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नए सिरे से टीम की घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा वर्तमान संगठन में भी कुछ बदलाव के उम्मीद जताए जा रहे हैं. इसके अलावा इस बैठक में केंद्र में बीजेपी के 9 साल पूरा होने पर 1 महीने के बड़े आयोजन और कार्यक्रम संबंधित विषयों की रुपरेखा को भी तैयार किया जाएगा.


दिल्ली बीजेपी के सामने यह प्रमुख चुनौतियां


दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है लेकिन बीते सालों में दिल्ली विधानसभा के साथ-साथ एमसीडी कि सत्ता से भी बीजेपी का पत्ता साफ हो चुका है. इतना ही नहीं दिल्ली के विकास मॉडल के आधार पर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में भी मजबूती के साथ कदम रख रही है. राजनीतिक धुरंधरों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश में बेहतर नेतृत्व की कमी देखी जा रहे हैं.


Delhi: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के सुझाव पर पहलवान करेंगे फैसला? आंदोलन को लेकर दिए ये संकेत


दिल्ली में बीजेपी के बड़े केंद्रीय नेतृत्व के बावजूद प्रदेश में बीजेपी का लगातार तक दबदबा कम होता जा रहा है. इसलिए पार्टी की पूरी प्राथमिकता है कि दिल्ली बीजेपी संगठन ना सिर्फ आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा बल्कि संगठन को मजबूत करते हुए दिल्ली में अपने अभियान को लेकर नई रणनीति तय की जाएगी.


इन विषयों पर चर्चा संभव


दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में 18 मई को प्रदेश  कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी जिसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, वरिष्ठ नेता हरीश खुराना और अन्य बीजेपी सांसद मौजूद रहेंगे. इस बैठक में प्रमुख तौर पर बीजेपी के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर अगले 1 महीने तक के कार्यक्रम की रणनीति तय की जाएगी इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की जा सकती है. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में संगठन में भी अगले चुनाव व मजबूत विपक्ष की भूमिका के लिए टीम का विस्तार किया जा सकता है.