वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान पर साधा निशाना, चुनाव पर क्या बोले?
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस पर निशाना साधते हुए इसे चुनावी शिगूफा करार दिया है.
Delhi BJP News: राजधानी दिल्ली की सियासत में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच की आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती. इसी कड़ी में एक बार फिर से दिल्ली बीजेपी ने एक सितंबर से शुरू हो रहे आम आदमी पार्टी के 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए इसे चुनावी शिगूफा करार दिया है.
'आप के जनप्रतिनिधि जनता से रहे दूर'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप के इस अभियान पर निशाना साधते हुए कहा, ''आम आदमी पार्टी अब राजनीतिक रूप से पूरी तरह हताश दिखाई दे रही है. बीते 10 वर्षों में चुने गए आप विधायक एवं पार्षदों के साथ ही राज्यसभा सांसद भी जनता से कटे रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप हाल ही में लोकसभा चुनाव में दिल्ली के 9 अनूसचित जाति आरक्षित क्षेत्रों सहित 52 विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने आप को करारी शिकस्त दी''.
अब वापसी नामुमकिन: सचदेवा
उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी हताश-निराश पार्टी है जिसे अब समझ आ चुका है कि उसे विधायकों के विरूद्ध लहर चल रही और इन विधायकों ने स्थिति इतनी खराब कर दी है कि अगर आप विधायक प्रत्याशियों को बदल भी दे तो भी चुनाव परिणाम नहीं बदलेगा क्योंकि बीते दस साल से उसके विधायक जनता से से इतनी दूर रहे हैं कि अब वापसी नामुमकिन है. जबकि, कुछ विधायक जो थोड़ा-बहुत जनता के बीच गये भी वह अब पार्टी से दूरी बना रहे हैं''.
'2025 में दिल्ली से मुख्यमंत्री की विदाई तय'
वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा, ''अपने लापरवाह विधायकों के कारण दस साल जनता से दूर रही आम आदमी पार्टी को अब "आपका विधायक आपके द्वार" का शिगूफा छेड़ना पड़ रहा है. लेकिन अब "आप" कोई भी अभियान छेड़ ले, जनवरी 2025 में अरविंद केजरीवाल की दिल्ली से विदाई तय है''.
इसे भी पढ़ें: Delhi Birth Rate: दिल्ली में कोरोना के बाद जन्म दर में गिरावट, आंकड़े चौंकाने वाले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट