Delhi News: अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. भले ही आधिकारिक रूप से लोकसभा चुनाव का बिगुल अभी नहीं बजा है, लेकिन सभी राजनीतिक दल अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुटकर अपनी पार्टी को मजबूती देने के साथ जनता के बीच ज्यादा-ज्यादा अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश में लग गए हैं. इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा में अभी बीते दिनों जिला स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी निचले स्तर से मजबूत बन सके और ज्यादा से ज्यादा काम पार्टी के हित मे किया जा सके.
इसके लिए दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर आगे की रणनीतियों पर चर्चा की. साथ ही सभी पदाधिकारियों को यह भी संदेश दिया कि उन्हें जो पद मिला है उससे वह आत्म-मुग्ध हो कर न बैठें. उन्हें यह पद पार्टी और जनता के कार्यों के लिए दिया गया है. इसलिए वे ज्यादा से ज्यादा कार्य कर पार्टी को मजबूती देने के साथ जन कार्यों का संपादन करेंगे. तभी उनका पद सुरक्षित रहेगा.
दिल्ली की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य
सचदेवा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है, उसकी अहमियत को समझते हुए वे सकारात्मक दिशा के कार्य करेंगे, जिससे संगठन और पार्टी का जनाधार बढ़े. पार्टी का लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करना है. इस दिशा में कार्य के लिए सभी पार्टी कार्यक्रताओं को सरकार की उपलब्धियां और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को बताने के लिए अपने साथ पैम्फलेट रखना अनिवार्य है.
ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करें कार्यकर्ता
बैठक के दौरान, प्रदेश भाजपा प्रभारी वैजयंत जय पांडा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जायें, जिसकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दें. साथ ही, संगठनात्मक कार्यक्रमों और दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. वहीं, प्रदेश सह प्रभारी डा. अलका गुर्जर ने पदाधिकारियों से जनता के बीच जाकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा. जबकि, प्रदेश संगठन महासचिव पवन राणा ने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए काम करने का आह्वान किया.
बैठक में ये रहे मौजूद
पदाधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आदेश गुप्ता, कोर कमेटी सदस्य आशीष सूद सहित भाजपा विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.