Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ साल 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी भी भारतीय जनता पार्टी दिल्ली इकाई ने अभी से अभी शुरू कर दी है. इस रणनीति के तहत दिल्ली बीजेपी लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम, टिफिन बैठक और जनसभाएं आयोजित करने पर जोर दे रही है. इसके पीछे बीजेपी का मकसद लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को भी अभी से धार देना है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी की चुनावी कार्यक्रम में दिल्ली लोकसभा के सांसद मनोज तिवारी, डॉ हर्षवर्धन सिंह,  प्रवेश वर्मा और मीनाक्षी लेखी के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल के दिग्गज नेता भी शामिल होते नजर आ रहे हैं.


दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी की तरफ से एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा सहित क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे. मंच से संबोधन के दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव को साधते हुए बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीते 9 साल मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं. पूरे देश में जो काम हुआ वह सबके सामने है लेकिन अगर बात दिल्ली की हो तो कर्तव्य पथ पर आज जब हम घूमने जाने वालों की भीड़ देखते हैं तो दिल गौरवांवित होता है. 


द्वारका में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्वेंशन सेंटर


एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर पश्चिम दिल्ली के द्वारका में बनने जा रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. प्रधानमंत्री जी को दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतकर देना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए हमें पहले 2024 लोकसभा एवं फिर 2025 विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लेना होगा और इसके लिए जरुरी है कि घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति को यह बताया जाए कि कैसे आप सरकार हमें लूट रहीं है.


दिल्ली बीजेपी की चुनौती 


मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के हर लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रही है. दिल्ली सांसद के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और सांसद भी इसमें शामिल हो रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी, स्मृति ईरानी सहित अन्य बड़े नेता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार 2024 में बीजेपी को सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी से कितनी बड़ी चुनौती मिलती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में तीसरी बार बीजेपी सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: BJP नेता का तंज- 'भगवंत मान ने दिया तोता तो दिल्ली के CM की बढ़ गई धड़कन,' जानें क्यों?