Delhi BJP: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल द्वारा जो रेवड़ी चर्चा अभियान लांच किया गया वो एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल खड़ा कर गया है और दिल्लीवालों को लग रहा है कि आम आदमी पार्टी में सब ठीक नहीं है. आज जिस मंच से अरविंद केजरीवाल ने रेवड़ी चर्चा कार्यक्रम घोषित किया तो उस वक्त मुख्यमंत्री आतिशी वहां मौजूद नहीं थी जो आश्चर्यजनक है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब भी किसी राज्य में सत्ताधारी दल कोई चुनाव कैंपेन शुरू करता है तो राज्य के मुख्यमंत्री भी मंच पर उपस्थित रहते हैं लेकिन आज आम आदमी पार्टी के चुनाव कैम्पेन लांच मंच से सीएम आतिशी मार्लेना को अनुपस्थित पा कर लोग केजरीवाल और आतिशी से जानना चाह रहे हैं की "आप में सब ठीक है ना".
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज स्पष्ट हो गया कि आवंटन के बावजूद मुख्यमंत्री आतिशी का 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले में ना रहने जाना साफ दर्शा रहा है कि वह उस बंगले की बदनामी अपने गले नहीं लेना चाहतीं.
हालांकि बंगले के मुद्दे पर कल बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रोटेस्ट कर आप को घेरने की कोशिश भी की थी लेकिन इस मुद्दे पर दिल्ली की जानता क्या कहती है ये 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: MCD के पार्कों में लगाए जाएंगे 25 हजार ट्यूलिप के पौधे, जानें कितना आएगा खर्च?