Delhi News: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस-आप (Congress-AAP Alliance) अलायंस की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ (Tarun Chugh) ने गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "कहीं पर दोस्ती, कहीं पर दुश्मनी. एक जगह हाथ मिलाएं जा रहे हैं और पंजाब में पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं. खुद AAP सर्टिफिकेट जारी कर रही है कि कांग्रेस एक नंबर की भ्रष्टाचारी पार्टी है. इसलिए, कहीं पर दोस्ती, कहीं पर दुश्मनी, कहीं पर सोच, कहीं पर निशाना, वाली राजनीति में भारत में चलने वाली नहीं है. यह दोगला चेहरा जनता जान चुकी है."
बीजेपी नेता तरुण चुघ का कहना है कि एक तरफ दिल्ली में हाथ मिलाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ भगवंत मान सरकार पर्चे दर्ज करवा रही है. खुद आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब में आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस एक नंबर की भ्रष्टाचारी पार्टी है. दूसरी तरफ कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर सत्ता के दुरुपयोग, बदला और बदलीखोरी का आरोप कांग्रेस लगा रही है.
जनता सब जानती है
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के अनुसार ये नूरा कुश्ती का खेल कि कहीं पर दोस्ती, कहीं पर दुश्मनी, कहीं पर सोच, कहीं पर निशाना, वाली राजनीति में भारत में चलने वाला नहीं है. यह दोगला चेहरा जनता जान चुकी है."
गठबंधन का झूठा खेल
उन्होंने आगे कहा कि गोवा, गुजरात और हरियाणा में इनकी जमानत जब्त हुई. ये लोग किसको मूर्ख बना रहे हैं. पंजाब के अंदर कांग्रेस के पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने आप नेताओं कहा कि डर तो आपको है, जिसकी वजह से दोनों सियासी पार्टियों विरोधी गठबंधन का झूठा खेल खेल रही हैं.