Delhi Latest News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है. संकल्प पत्र के लिए बीजेपी जनता से सुझाव ले रही है. बीजेपी की तरफ से ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. गुरुवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, संकल्प पत्र समिति के संयोजक सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बैठक की. बैठक में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से संकल्प पत्र पर सुझाव लिये गये.


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के निर्माण में आरडब्ल्यूए का भी महत्वपूर्ण योगदान है. पिछले 10 वर्षों में आप सरकार ने विकास के नाम पर ठगने का काम किया. खराब सड़क, बढ़े हुए बिजली के बिल, नल का गंदा पानी, अतिक्रमण की समस्या आज दिल्ली में है. दिल्ली को बेहतर करने के लिए बदलाव जरूरी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण की रोकथाम का दावा हवा हवाई साबित हुआ. 1000 करोड़ रुपये का सरचार्ज वसूल करने के बावजूद प्रदूषण की रोकथाम में नाकामी चिंता की बात है. 


'बीजेपी 2025 नहीं 2050 के विजन पर कर रही काम'


उन्होंने कहा कि दिल्ली का सीवरेज सिस्टम भी सही नहीं हो पा रहा है. बीजेपी 2025 नहीं 2050 के विजन पर काम कर रही है. इसलिए आपके सुझाव दिल्ली का भविष्य तय करेंगे. दिल्ली में हर सुविधा घर तक पहुंचाने का विजन है. बीजेपी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 14 वैन 14 जिलों में घूमेगी. वैन की पेटी में सुझाव लोग डाल सकेंगे.


सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को बेहतर बनाने के एजेंडे पर काम करना है. संकल्प पत्र के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अलग-अलग वर्गों के साथ बातचीत कर फीडबैक लिया जायेगा. सरकार बनने के बाद समस्याओं का समाधान करने की कोशिश बीजेपी करेगी.


उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का कारण चरमराती परिवहन व्यवस्था, डिजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां और सड़कों पर धूल-कण हैं. मोदी सरकार ने दिल्ली को 1600 इलेक्ट्रिक बसें दीं. बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय, सरदार अरविंदर सिंह लवली,  कैलाश गहलोत, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, अभिषेक टंडन, शुभेन्द्रू शेखर अवस्थी और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- '2025 चुनाव में AAP का जहाज...', रामनिवास गोयल के चुनाव नहीं लड़ने पर क्या बोले देवेंद्र यादव?