Delhi News: दिल्ली में जल संकट को लेकर बीजेपी ने CM केजरीवाल को घेरा, वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'ऐसे मुख्यमंत्री पर...'
Delhi Politics: दिल्ली में पानी के संकट को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
Delhi Water Crisis: दिल्ली में इस समय पानी को लेकर खूब घमासान मचा हुआ है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में पार्टी ने शहर में पेयजल की कमी को लेकर यहां जलबोर्ड के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर लिखा था- 'साफ पानी या इस्तीफा'. विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और कुलजीत सिंह चहल समेत बाजेपी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
ट्विट के माध्यम से सचदेवा ने धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर
वीरेंद्र सचदेवा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय पर हमने दिल्ली में पेयजल की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा- दिल्ली में पानी की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जिस पॉश सिविल लाइन क्षेत्र में रहते हैं, वहां भी नल सूखे हैं और जो पानी आता है वह भी पीने योग्य नहीं है.
1,300 एमजीडी की जरूरत करीब 1,000 एमजीडी ही मिलता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में जल बोर्ड के अधिकारियों को शहर के कई हिस्सों में प्रदूषित पानी के मुद्दे का समाधान करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया था. केजरीवाल ने 14 जून को कहा था कि दिल्ली का जल संकट का अगले दो-तीन वर्ष में हल हो जाएगा. सरकारी अनुमान के हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी के दो करोड़ बाशिंदों को करीब 1,300 एमजीडी पानी पेयजल एवं अन्य जरूरतों के लिए चाहिए. लेकिन दिल्ली जल बोर्ड बस करीब 1,000 एमजीडी ही दे पाती है जिससे कई क्षेत्र पानी की किल्लत से जूझते रहते हैं. उल्लेखनीय है कि एक एमजीडी का अभिप्राय 10 लाख गैलन प्रतिदिन से है.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली में गहराया जल संकट, मंहगे फ्लैटों में रहने वाले लोग भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे!