Virendra Sachdeva On Anil Jha: भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक रहे अनिल झा ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. आम आदमी पार्टी से कैलाश गहलोत के इस्तीफे के कुछ देर बाद ही अनिल झा के अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की तस्वीर आई.
आम आदमी पार्टी में अनिल झा के शामिल होने पर BJP की तरफ से कई प्रतिक्रियाएं आई हैं. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का दावा है कि अनिल झा कई वर्षों से जानता हूं. आप देखिएगा वो वापस आ जाएंगे. अनिल झा की वापसी का इशारा करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा पिक्चर अभी बाकी है.
'AAP में शामिल होने का फैसला गलत'
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आदेश गुप्ता ने अनिल झा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के फैसले को गलत करार दिया. आदेश गुप्ता ने कहा कि अनिल झा को शायद लगता है कि आम आदमी पार्टी में जाकर उन्हें राजनीतिक फायदा हो सकता है, लेकिन इंसान कभी कभी इस तरह के भ्रम में गलती कर बैठता है. अनिल झा का आम आदमी पार्टी में शामिल होना इसी प्रक्रिया का हिस्सा है.
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में राजनैतिक खेमों में उथल पुथल जारी है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और BJP दोनों ही अपनी राजनीतिक पकड़ और मजबूत करने में कोई कसर नहीं रहने देना चाहती.
अनिल झा ने दिया था ये बयान
दरअसल, रविवार को दिल्ली का सियासी मौसम उतार-चढ़ाव वाला रहा. दिल्ली सरकार में मंत्री और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, वहीं उन्होंने आप नेताओं की नीयत पर भी सवाल उठाए.
इस घटना के कुछ देर बाद पूर्व विधायक और बीजेपी नेता अनिल झा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शमिल होने का ऐलान किया. उन्होंने इस मौके पर बीजेपी के खिलाफ विवादित बयान भी दिए. साथ ही कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की काम करने के तरीके, गरीब और दलितों के हित में काम करने की रणनीति से प्रभावित होकर बीजेपी छोड़ने का निर्णय लिया.
AAP में शामिल होते ही अनिल झा का विवादित बयान, 'दिल्ली बीजेपी कार्यलय को बताया 'कत्लगाह'