Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला पहले की तरह जारी है. बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का केंद्र के अध्यादेश पर बयान आने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने भी पलटवार किया है. उन्होंने ट्विट कर एक विवादित बयान दिया है. बीजेपी नेता के इस बयान से आप-बीजेपी के बीच पिछले कुछ माह से जारी तनातनी और तूल पकड़ सकता है.
दिल्ली बीजेपी (BJP) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि CPI कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल की सच्ची विचारधारा उजागर हो गई है। उनकी सोच यह साबित करता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) कम्युनिज्म की संतान है.
दिल्ली के CM ने लगाए थे ये आरोप
बुधवार को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सीपीआई नेता डी राजा से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार और एलजी विनय सक्सेना हमला बोला था. दिल्ली के सीएम ने कहा था कि केंद्र के अध्यादेश में यह प्रावधान है कि प्रदेश का मुख्य सचिव तय करेगा कि दिल्ली कैबिनेट का कौन सा निर्णय कानूनी है और कौन सा गैर कानूनी है. सीएम अरविंद केजरीवाल यह भी कहा था कि एलजी को अधिकार दिया गया है कि कि वो कैबिनेट का कोई भी फैसला पलट सकता है. भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. ऐसा भी नहीं है कि दिल्ली अर्धशासी राज्य है, इसलिए ये अध्यादेश दिल्ली के लिए आया है. यह अध्यादेश राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और अन्य राज्यों के लिए भी आ सकता है. यह सिर्फ दिल्ली का मामला नहीं है. दिल्ली से इसकी शुरुआत हुई है.
सेवा विभाग की घटना को बताया 'साजिश'
दिल्ली सरकार सेवा विभाग की फाइल इधर से उधर करने को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने सेवा विभाग की घटना को एक साजिश करार दिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार और सेवा विभाग के विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.