Delhi: पानी में डूबने से बच्चे की मौत दिल्ली सरकार की लापरवाही, BJP नेता ने की 25 लाख मुआवजे की मांग, AAP विधायक पर...
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने लोकल आप विधायक ऋतुराज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पीड़ित परिसान का सहयोग करने के बदले उसे दबाव देकर बिहार वापस भेज दिया.
![Delhi: पानी में डूबने से बच्चे की मौत दिल्ली सरकार की लापरवाही, BJP नेता ने की 25 लाख मुआवजे की मांग, AAP विधायक पर... Delhi BJP Virendra Sachdeva demands 25 lakh compensation for child family whose death due to drowning in water Arvind Kejriwal Delhi: पानी में डूबने से बच्चे की मौत दिल्ली सरकार की लापरवाही, BJP नेता ने की 25 लाख मुआवजे की मांग, AAP विधायक पर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/654b6cc2fbed9a8d74238cd8379af5011690167257190645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के एकता एन्क्लेव में तीन साल के बच्चे की पानी में डूबने की मौत (Child death in Delhi) को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने दिल्ली सरकार की घोर लापरवाही करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद और भयावह है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद पीड़ित परिवार को राहत देने के बदले आप के स्थानीय विधायक ऋतुराज ने स्थानीय अधिकारियों से दबाव डलवाकर मृतक बच्चे के पिता अशरफ को बिहार वापस जाने के लिए मजबूर किया. उन्होंने पीड़ित परिजनों को 25 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की मांग सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से की है. साथ ही जलजमाव के दोषी नेताओं एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किराड़ी में हर साल मानसून के दौरान जलजमाव होता है और दिल्ली सरकार ने 8 साल में कभी भी सीवर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. किराड़ी के ज्यादातर हिस्सों में पानी घरों में घुस गया है और घरों के ग्राउंड फ्लोर 3 से 4 फीट तक पानी में डूब गए हैं. रविवार शाम जनता एन्क्लेव किरारी में एक दुखद दुर्घटना में बिहार के मूल निवासी अशरफ के इकलौते बेटे की डूबने से मौत हो गई. यह घटना उस सयम हुई जब वह सीढ़ी से ग्राउंड फ्लोर पर भरे पानी में गिर गया था.
CM के पास नहीं है गरीबों के लिए समय
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने इस घटना को अरविंद केजरीवाल सरकार के संवेदनहीन शासन का नतीजा करार दिया है. उन्होंने दिल्ली के सीएम को निशान पर लेते हुए कहा कि वह उन्हें दिल्ली के लोगों की चिंता नहीं है. वह राजनीतिक खेलों में व्यस्त हैं. यही वजह है कि उनके पास किराड़ी जैसी गरीबों की बस्तियों में जलजमाव की समस्या को हल करने का समय नहीं है. उन्होंने तो यह आरोप भी लगाया है कि किराड़ी में डूबने से 2 से 3 अन्य बच्चों की भी मौत हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)