Virendra Sachdeva Reply On Kailash Gahlot: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री और विधायक कैलाश गहलोत ने मंत्री पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफ आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है. उन्होंने ऐसे समय में अपने पद से इस्तीफा दिया है, जब दो माह बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. 


एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत ने अभी दिल्ली सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. उनके तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव बीजेपी के पास नहीं है. 


'AAP नेताओं को दिखाया आइना'


वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा, "कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया है और उनसे कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल और गुट  का हिस्सा नहीं बनना चाहते. उन्होंने बहुत साहसी कदम उठाया है. हम इसकी सराहना करते हैं."


वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अनुसार कैलाश गहलोत के इस्तीफे से दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो गया है. अब आप के पास बचाव के लिए कुछ नहीं बचा है. यह आप के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका है. अभी आप होश में भी नहीं होगी. आप नेता बचाव के लिए कुछ डायलॉग तैयार कर रहे होंगे.  


गहलोत ने बताई इस्तीफे की ये वजह 


बता दें कि दिल्ली की राजनीति में कैलाश गहलोत के इस्तीफे से खलबली मच गई है. उन्होंने आप से रिजाइन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, "सीएम आवास जैसे कई मामले सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं? अब साफ है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."


पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, जामिया नगर में विरोध प्रदर्शन