Virendra Sachdeva on Delhi Bomb School Threat Case: दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने जांच में पाया है कि धमकियां देने वाला कोई और नहीं बल्कि एक बच्चा है जो स्कूलों को ऐसे मेल करता था. वहीं, जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी बच्चे के पिता एक एनजीओ से जुड़े हैं, जिसका कनेक्शन अफजल गुरु से है.
इसको लेकर अब बीजेपी दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कहा, "ये संयोग नहीं है. जब-जब दिल्ली में चुनाव होता है, उस समय दंगे का माहौल बनाना और दिल्ली के लोगों को डराने की कोशिश करना, ये सारी योजनाएं बनने लगती हैं. हम उत्तर पूर्वी दिल्ली और शाहीन बाग के दंगे भूले नहीं हैं. नाबालिग के नाम की आड़ में एक एनजीओ का नाम सामने आ रहा है और इसका संबंध अफजल गुरु से मिलता दिख रहा है. मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इसके घेरे में हैं."
BJP के आरोपों पर AAP का जवाब
बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप सांसद संसद संजय सिंह ने कहा, "जो पुलिस नहीं बता पाती, वो बीजेपी बता देती है. आज बीजेपी छोटे-छोटे बच्चों को मोहरा बना रही है. आज तक इस मुद्दे पर पुलिस कुछ नहीं बता पाई, लेकिन जब दिल्ली चुनाव के 15 दिन रह जाते हैं तो दिल्ली पुलिस के कमिश्नर सुधांशु त्रिवेदी के पास आते हैं और बयान देते हैं."
संजय सिंह ने आगे कहा, "दिल्ली में अन्य आपराधिक वारदातों में क्या हुआ बताएं. आज अपने राजनैतिक लाभ के लिए छोटे-छोटे बच्चों को मिल रही धमकी को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. कल को कहोगे कि ट्रंप ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में नहीं बुलाया तो केजरीवाल की वजह से नहीं बुलाया. आज जो गंभीर मुद्दा था, उसपर बीजेपी राजनीति करने चली आई. इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता."
वीरेंद्र सचदेवा ने बोला हमला
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, "दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बसाने का काम अरविंद केजरीवाल खुद करते हैं. अभी बांग्लादेशी एजेंट के पास से जो कागज पकड़े गए, उनपर आप विधायक महेंद्र गोयल और जय भगवान उपकार के हस्ताक्षर हैं. नकली आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं."
बड़ा आरोप लगाते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हर व्यक्ति जो देश का दुश्मन है, वो कहीं न कहीं आप का साथी होता है. विदेशी फंडिंग और देश की दुश्मन एजेंसियों से पैसा लिया जाता है. वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि बम की धमकी मामले में जिस दिशा में जांच जा रही है, एनजीओ का संबंध आतिशी, अरविंद केजरीवाल और आप से निकलेगा.
सुधांशु त्रिवेदी ने भी साधा निशाना
वहीं, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी प्रेस कांफ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा के साथ जुड़े. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम धमाकों की हॉक्स काल आई थीं. अब जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि एक अंडर-एज बच्चा ही स्कूलों को मेल करता था. बाद में जब और गहराई से जांच की गई तो पता चला कि उसके परिवार के सदस्य एक एनजीओ से जुड़े रहे हैं जो अफजल गुरु की फांसी से लेकर कई महत्वपूर्ण मामलों में विरोध में रहा है."
सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल खड़ा किया कि एनजीओ के लोग कौन थे और आम आदमी पार्टी से इसका क्या संबंध है? उन्होंने आगे कहा, "हम ये सब हवा में नहीं कह रहे. सीएम
आतिशी के परिजनों ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था. ऐसे में संबंध सीधा जुड़ता दिखाई दे रहा है."
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद 21 करोड़ का सामान जब्त, कितने की शराब?