Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने मंगलवार (3 दिसंबर) को प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने नरेश यादव द्वारा कुरान के अपमान पर नरेश यादव के बर्खास्त की मांग की.


प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, अरविंदर लवली, माइनॉरिटी मोर्चा समेत कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. यहां बीजेपी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ हल्ला बोला.


 






 


भगवंत मान इस मुद्दे पर चुप- सचदेवा
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हमारे देश में सभी मजहब के लोग रहते हैं और अपने-अपने तरीके से इबादत करते हैं, सम्मान करते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव कुरान शरीफ की बेदबी करते हैं. उन्हें पंजाब की मलेरकोटला कोर्ट ने सजा सुनाई लेकिन वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस पर चुप हैं."


'इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कुछ नहीं बोला'
दिल्ली बीजेपी प्रमुख सचदेवा ने ये भी कहा, "आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव कुरान शरीफ की बेअदबी करते हैं और इंडिया गठबंधन के किसी भी बड़े नेता के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता." उन्होंने कहा कि चाहे राहुल गांधी हों या फिर ममता बनर्जी, अखिलेश यादव हों या फिर असदुद्दीन ओवैसी हों, किसी ने भी नरेश यादव के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा.


उन्होंने ये भी कहा कि अगर यही बात किसी बीजेपी के नेता ने बोली होती तो अभी पूरी देश में हल्ला हो जाता. लेकिन क्योंकि ये आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा है कि इसलिए कोई कुछ नहीं कह रहा है. ये अरविंद केजरीवाल का दोहरा चरित्र है और इसका पर्दाफाश करने के लिए आप हम सब यहां आए हैं.