Delhi Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की बदहाली का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला हुआ. विकास के काम ठप पड़ गये. अब नये सिरे से झूठे सपनों के अरविंद केजरीवाल सौदागर बनने चले हैं. उन्होंने केजरीवाल के बयानों पर सवाल भी उठाए.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने मार्च से दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद बढ़े हुए पानी का बिल माफ करने की बात कही है. उन्होंने मांग की कि आज से ही पानी का बिल माफ करने की घोषणा क्यों नहीं कर देते?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल के बिजली बिल में राहत देने पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 10 साल पहले भारी बिजली के बिल मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जनता चाहती है कि आखिर क्यों आज बिजली बिलों पर लगभग 50 फीसद सरचार्ज लग रहे हैं? कच्ची कॉलोनियों में सीवर डालने के दावे पर भी वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने पूछा कि दिल्ली की 1700 से अधिक अनाधिकृत कॉलोनियां मॉनसून में तालाब क्यों बनी रहीं?
वीरेंद्र सचदेवा ने दी अरविंद केजरीवाल को बहस की चुनौती
बीजेपी प्रदेश ने आप संयोजक से जानना चाहा कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से सरकार क्यों डर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों को निजी अस्पतालों में फ्री इलाज से वंचित कर रही है. आप संयोजक मंच से जेल का हवाला देते रहते हैं. सचदेवा ने पूछा कि केजरीवाल बताएं कि जनता के लिए जेल गए थे या शराब घोटाले में जेल गए थे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली की बदहाली पर अरविंद केजरीवाल को बहस की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि बहस के लिये समय और तिथि बतायें.
ये भी पढ़ें-
'एक हफ्ते में सरकार का...', बस मार्शल्स की बहाली पर CM आतिशी ने BJP को दी चुनौती