Delhi Dengue Case: बेकाबू डेंगू पर BJP की चेतावनी, वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'दिल्ली सरकार जारी करे डाटा, नहीं तो...'
Dengue cases in Delhi 2023: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का दावा है कि राजधानी में डेंगू के मामलों में असाधारण बढ़ोतरी जारी है. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार डेंगू मरीजों की संख्या छुपा रही है.
Delhi Dengue News: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार और एमसीडी (MCD) ने दिल्ली को डेंगू (Delhi Dengue Case) की राजधानी बना दिया है, डेंगू के डेन 2 वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बहुत अधिक है. डेंगू मरीजों की संख्या को दिल्ली सरकार छिपा रही है. सरकार डेंगू का डाटा जारी नहीं कर रही है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार ने कल सुबह तक डेंगू के आंकड़े डेली बेसिस पर जारी नहीं किए तो हम सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन करेंगे,
वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डेंगू को लेक कोई व्यवस्था नहीं है. केजरीवाल सरकार द्वारा कोई जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया जा रहा है, उन्होंने दिल्लीवासियों से अपने स्तर पर सावधानी बरतने और खुले में पानी का भंडारण न करने की अपील की है. इसके अलावा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी में डेंगू के मामलों में असाधारण बढ़ोतरी पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उनका दावा है कि हर रोज आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से सुनने को मिल रहा है कि कॉलोनियों में फॉगिंग नहीं हो रही है. लोग रोजाना डेंगू मामले सामने आने की रिपोर्ट कर रहे हैं.
हर रोज डेंगू से हो रही मरीजों की मौत
अनौपचारिक बातचीत में एमसीडी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ कई सरकारी और निजी डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि डेंगू से संबंधित मौतें नियमित रूप से हो रही हैं, साफ है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम डेंगू के आंकड़ों को दबा रही है. डेंगू से मरने वालों की रिपोर्ट जारी न करना उसकी खतरनाक हालात के संकेत हैं. पैथोलॉजिस्टों का कहना है कि आज डेंगू की जांच दर पिछले दशक में सबसे ज्यादा है.
डेंगू से निपटने की कोई तैयारी नहीं
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का दावा है कि डेंगू से संबंधित मामलों में वृद्धि के बावजूद केजरीवाल सरकार के कार्यालयों में कोई डेंगू समर्पित वार्ड तैयार नहीं है, सीएम केजरीवाल द्वारा डेंगू जागरूकता अभियान नहीं चलाने को चौंकाने वाला बताया है, उन्होंने मांग की है कि अरविंद केजरीवाल सरकार को तुरंत डेंगू डेटा जारी करे. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक डेंगू से अभी 348 मरले दिल्ली में सामने आये हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi News: डीयू की पूर्व प्रोफेसर ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- 'अब मृत्यु से सुंदर कुछ भी नहीं है...'