Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ विरोध (Delhi BJP Protest) प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आप सरकार भ्रष्टाचारिों की सरकार है. बीजेपी के प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे (Arvind Kejriwal Resignation) की भी मांग की.


न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी के कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स लिए हैं. पार्टी के युवा कार्यकर्ता ताली बजाकर दिल्ली के सीएम के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल बीजेपी के कार्यकर्ता ये भी नारे लगा रहे हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दो. इससे पहले दिल्ली बीजेपी के नेता भी कई अवसरों पर दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर चुके हैं.



वीरेंद्र सचदेवा ने CM पर लगाए ये आरोप 


मंगलवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर ईडी रेड के बाद दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आप भ्रष्टाचार में शामिल हैं तो जांच एजेंसियों अपना काम करेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल असल जिंदगी में कट्टर भ्रष्टाचारी हैं. वो समय दूर नहीं जब कट्टर भ्रष्टाचारी और प्रदेश के सीएम केजरीवाल भी सलाखों के पीछे होंगे. उनकी पार्टी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का कुनबा है. 


निर्दोष हैं तो जांच होने दें


मंगलवार को दिल्ली युवा कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी शामिल हुए. उन्होंने मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली की जनता आप सरकार से मुक्ति चाहती है. आज तक के इतिहास में हर भ्रष्टाचारी खुद को निर्दोष ही बताता आया है. अगर आप नेता भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं तो वो जांच एजेंसियों को अपना काम करने दें. हकीकत यह है कि दिल्ली की जनता को लूटा जा रहा है. इसलिए, विपक्षी दल होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि हम राजधानी के लोगों को जागरूक करें. 


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने दीपावली से पहले पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात, अब घर बैठे करा सकते हैं ये काम