स्वाति मालीवाल को DCW अध्यक्ष पद से हटाने की उठी मांग, दिल्ली बीजेपी ने LG को लिखी चिट्ठी
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि इस मामले में संगम विहार से दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हरिश्चंद्र सूर्यवंशी शामिल है.
![स्वाति मालीवाल को DCW अध्यक्ष पद से हटाने की उठी मांग, दिल्ली बीजेपी ने LG को लिखी चिट्ठी Delhi BJP writes letter LG Vinai Saxena demands suspension of Swati Maliwal from post of DCW president स्वाति मालीवाल को DCW अध्यक्ष पद से हटाने की उठी मांग, दिल्ली बीजेपी ने LG को लिखी चिट्ठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/bcdc81110137af29fc751e7ab9fc07a31674291752819645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Politics News: दिल्ली (Delhi) में एलजी और सीएम के बीच जारी सियासी गतिरोध के बीच दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai saxena) को एक चिट्ठी लिखी है. बीजेपी ने अपनी चिट्ठी के जरिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) को डीसीडब्लू अध्यक्ष पद से सस्पेंड करने की मांग की है. बीजेपी ने स्वाति मालीवाल को डीसीडब्लू अध्यक्ष पद से तब तक के लिए सस्पेंड करने को कहा है जब तक 'कथित स्टिंग' की जांच पूरी नहीं हो जाती. इंडियन एक्सप्रेस ने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर के हवाले से कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स से संकेत मिला है कि इस मामले में संगम विहार से दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हरिश्चंद्र सूर्यवंशी शामिल है.
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया था कि 18 और 19 जनवरी की दरमियानी रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर कथित तौर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश हुई थी. यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आप और एक हिंदी समाचार चैनल ने दिल्ली पुलिस को हतोत्साहित करने और बदनाम करने के मकसद से कथित स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए हाथ मिलाया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण गिरफ्तारी विफल रही थी. आरोपी चालक पर छेड़छाड़ व जान बूझकर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.
आरोपी सूर्यवंशी आप का सर्किय कार्यकर्ता
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखकर कहा कि स्वाति मालीवाल को तब तक बर्खास्त किया जाए जब तक कि पुलिस उसके आसपास की घटनाओं की जांच न कर ले. उन्होंने चिट्ठी में ये भी लिखा है कि सभी ने इस घटना की निंदा की और यह संतोषजनक है कि दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद तेजी से कार्रवाई की और एक घंटे के भीतर कथित चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस पर मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि चोरी करने वाला, हरीश चंद्र सूर्यवंशी संगम विहार से दिल्ली का रहने वाला है. वह आप का सक्रिय कार्यकर्ता है.
यह भी पढ़ें: 'एलजी साहिब को अपमान करने की बजाय हौसला बढ़ाना चाहिए', जानें केजरीवाल ने क्यों कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)