Delhi: कौन हैं वो BJP नेता जिसे पार्टी ने रातोंरात बोल दिया 'Good Bye', पत्नी की हरकत से आए थे सुर्खियों में
Delhi BJP Leader Vasu Rukhar: बीजेपी ने बेटी की अपहरण की घटना गलत साबित होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष वासु रूखड़ को उनके पद से बर्खास्त किया.
![Delhi: कौन हैं वो BJP नेता जिसे पार्टी ने रातोंरात बोल दिया 'Good Bye', पत्नी की हरकत से आए थे सुर्खियों में Delhi BJP Yuva Morcha president Vasu Rukhar was sacked by the party overnight know why Delhi: कौन हैं वो BJP नेता जिसे पार्टी ने रातोंरात बोल दिया 'Good Bye', पत्नी की हरकत से आए थे सुर्खियों में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/4a051c9ed3ab8d0d5c9623ad8f515efe1676082712826645_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi BJYM Chief Expelled: कहते हैं न कि इंसान की एक अच्छी सोच कब उसकी किस्मत बदल दे और ठीक इसके उलट बुरी सोच उसे आसमान से जमीन पर लाकर पटक दे, के बारे में आप सटीक अंदाजा नहीं लगा सकते. इस बात को पिछले कुछ दिनों से वासु रूखड़ आत्मिक स्तर पर भी महसूस कर रहे हैं. बुधवार को उनकी बेटी की झूठी अपहरण की घटना सामने आने के बाद से वो एक ऐसे शख्स के रूप में सुर्खियों में आये हैं, जिसके बारे में आधुनिक समाज का कोई भी युवा सोच भी नहीं सकता.
यही वजह कि भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष को बीजेपी ने एक दिन पहले न केवल उनके पद से बर्खास्त कर दिया, बल्कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को वासु रूखड़ की बेटी की अपहरण की सूचना बुधवार को उनकी पत्नी ने दी थी. पुलिस जांच में पता चला कि उनकी बेटी का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि लगातार तीन बेटी के पिता होने के बाद से वासु अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहे थे. इससे तंग आकर उनकी पत्नी ने बेटी को मौरिस नगर में मंदिर के पास छोड़कर पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी का बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया है. पुलिस की छानबीन में घटना झूठी निकली. उसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष होने की वजह से बीजेपी की भी किरकिरी हुई. यही वजह है कि पार्टी ने युवाओं को इस मामले में खास मैसेज देते हुए वासु रूखड़ को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.
कौन हैं वासु रूखड़
एक दिन पहले तक वासु रुखड़ दिल्ली भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे. इससे पहले वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री भी रह चुके हैं. वह स्वयंसेवक संघ से द्वितीय वर्ष शिक्षित हैं. साल 2008—08 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी भी रह चुके हैं. वासु रूखड़ का जन्म 10 अक्टूबर, 1985 को सामान्य परिवार में हुआ था. वासु के पिता राम लाल बैंक एसबीआई में काम करते हैं. उनकी मां कुसुम लता कभी आंगनवाड़ी में काम कर चुकी हैं. वासु छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. 2004 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक सदस्य बन गया. वासु दो बार यानी 2005-06 और 2006707 में डीयू सत्यावती कॉलेज सांध्य छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. साल 2008-09 में डीयू छात्र संघ उपाध्यक्ष पद का एबीवीपी की ओर से चुनाव लड़ा था. वासु एबीवीपी के विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.
वह भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे से भी जुड़े रहे. वह BJYM के डिस्ट्रिक जनरल सचिव की तरह विभिन्न जिम्मेदारियों संभाल चुके वासु रूखड़ एक दिन पहले तक भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष थे. वासु 2012 में J—K अध्ययन केंद्र (दिल्ली) के साथ भी संबद्ध हैं. वह अधिवक्ता के रूप में एडवोकेसी का काम भी करते हैं. इसे अलावा वासु कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल से बार-बार मिलने के बहाने ढूंढ रहे KCR! क्या आबकारी घोटाले से जुड़े हैं तार?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)