दिल्ली के वो जगह जहां होते हैं सबसे ज्यादा एक्सीडेंट, ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट से खुलासा
Delhi Traffic News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2023 में हुए एक्सीडेंट पर रिपोर्ट तैयार की है. इसके मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में डार्क स्पॉट्स की संख्या में वृद्धि हुई है.
Delhi Traffic Police News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक सिस्टम को मजबूत करने और साथ ही राजधानी में होने वाले एक्सीडेंट को कम करने के लिए लगातार काम करती रहती है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साल 2023 में होने वाले एक्सीडेंट और एक्सीडेंट्स की वजहों को लेकर उठाए गए कदमों पर एक रिपोर्ट तैयार की है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक साल 2023 में दिल्ली में उन डार्क स्पॉट्स की संख्या बढ़ी है जहां पर एक साल में 10 या उससे ज़्यादा एक्सीडेंट्स हुए हों. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पहले डार्क स्पॉट्स में आईएसबीटी कश्मीरी गेट, मुकरबा चौक, लिबासपुर बस स्टैंड, कश्मीरी गेट चौक, बुराड़ी चौक, ब्रिटानिया चौक, भलस्वा चौक, वजीरपुर डिपो, मोरी गेट और गांधी विहार बस स्टैंड आते थे.
नए डार्क स्पॉट्स
साल 2023 में सर्वे के बाद एनएच8, रोड नंबर 56, कंझावला रोड, एनएच 24, 201 नंबर रोड, पटेल रोड, पंखा रोड, विकास मार्ग और नरेला रोड भी इन डार्क स्पॉट में शामिल हो गए. ट्रैफिक चालानों की संख्या बढ़ने से रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत में कमी आई है.
2022 में कितने चालान?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रोड एक्सीडेंट्स में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार कदम उठाती रही है. साल 2022 में जहां कुल चालान की संख्या 438052 थी. इन चालानों की संख्या साल 2023 में बढ़कर 639097 पहुंच गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यही वजह है की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक के बावजूद साल 2023 में रोड एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 1257 रही, जो को साल 2022 में 1262 थी.
एक्सीडेंट में करीब 20% की आई है कमी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले 10 सालों में दिल्ली की सड़कों पर होने वाले रोड एक्सीडेंट में करीब 20% की कमी आई है . सड़क पर होने वाले हादसों में सबसे ज्यादा शिकार पैदल चलने वाले लोग और दोपहिया वाहन होते हैं. 2023 में होने वाले एक्सीडेंट में 43% सड़क पर पैदल चलने वाले और 38% दुपहिया वाहन एक्सीडेंट का शिकार हुए थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखा बैन करने के फैसले पर अरविंद केजरीवाल बोले- 'इसमें हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ...'