Delhi Murder: मामूली बात पर क्रिकेट के मैदान में खूनी खेल, भाई को बचाने पहुंचे युवक की...
Delhi Murder Case: दिल्ली के भारत नगर इलाके में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में भाई को बचाने पहुंचे युवक की अन्य खिलाड़ियों मे बेरहमी से हत्या की. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
Delhi Murder News: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में स्थित क्रिकेट मैदान में खूनी खेल का मामला सामने आया है. एक क्रिकेट मैच के दौरान अपने भाई और अन्य खिलाड़ियों के बीच हुए झगड़े में बड़े भाई द्वारा हस्तक्षेप करने की कोशिश करने पर शनिवार को 21 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर बैट पीट-पीटकर हत्या कर दी.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आंतरिक चोटों के कारण विशाल कुमार की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. यह घटना अशोक विहार रामलीला ग्राउंड की है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार विशाल कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और एक साल का बेटा है. प्रताप नगर इलाके में रहते हैं. उसका छोटा भाई और बहन पढ़ रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि कुमार सदर बाजार में एक सौंदर्य प्रसाधन फैक्ट्री में काम करता था.
मामूली विवाद पर हत्या
थाना पुलिस के मुताबिक विशाल का छोटा भाई कुणाल घर के पास क्रिकेट खेलने गया था. इसके बाद कुणाल और अन्य खिलाड़ियों के बीच मामूली बात पर हाथापाई हो गई. इस बीच कुणाल ने अपने भाई को फोनकर बुला लिया. विशाल के आते ही विवाद बढ़ गया. इसके बाद विशाल कुमार को आरोपियों ने कथित तौर पर क्रिकेट बैट से पीटा. इस दौरान आरोपियों पर नुकीली चीज से भी हमला बोल दिया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस हमले में विशाल कुलार गंभीर रूप से घायल होने के बाद ग्राउंड में ही गिर गया. हमलावर मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल हालत में विशाल को नजदीकी दीपचंद बंधु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.