दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित लोधी रोड फ्लाइओवर के पास बीएमडब्ल्यू कार और वैगनआर की 10 जून की रात तेज टक्कर हुई थी. इस टक्कर में गाड़ी पलट गई और फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों पर गिर गई, जिसमें दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. मरने वाले बच्चों की पहचना 6 साल की रोशनी और 10 साल के आमिर के रुप में हुई थी जो भाई बहन थे और जहांगीरपुरी के रहने वाले थे. वहीं पुलिस ने अब इस घटना के आरोपी और बीएमडब्ल्यू कार के चालक को सीसीटीवी फुटेज से पहचान करके गिरफ्तार कर लिया है.


इस हादसे को लेकर वैगनआर कार के चालक यतिश किशर शर्मा के खिलाफ मामला दर्जा कराते हुए कहा था कि इस हादसे में पलटी गई कार में चालक सहित उसमें सवार अन्य चार लोग भी घायल हुए थे. लग्जरी कार ड्राइवर साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि साहिल अपने परिवार के साथ निर्माण विहार में रहता है और उसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है. इस घटना में शामिल हुई लग्जरी गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को फ्लाईओवर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पहचाना, पुलिस ने ओबराय होटल, लोधी रोड, बारापुला रोड, लाजपत राय मार्ग की ओर जाने वाली सड़क पर लगे करीब 80 कैमरों की जांच की.


Delhi Agneepath scheme Protest: आईटीओ पर अग्निपथ योजना को लेकर AISA का प्रदर्शन, ITO मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 5 बंद


वहीं वैगनआर के ड्राइवर यतिन शर्मा ने पुलिस को बताया कि, उस समय अपने तीन दोस्तों के साथ था और मैं एक छात्र हूं जो एक पीआर प्रमोटर के रूप में भी काम करता हूं. मैं अपने दोस्तों के साथ सम्राट होटल से सूर्या होटल जा रहा था. लगभग 4.30 बजे हम फ्लाईओवर पार कर रहे थे कि एक काली कार ने हमारी कार को दायीं तरफ से टक्कर मार दी . इस टक्कर से कार पलट गई और फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर जा गिरी. मैं और मेरे दोस्त घायल हो गए, लोगों ने हमारी मदद की और हमने दूसरों को कार के नीचे से निकाला. 


Delhi Badarpur Rape: दिल्ली के बदरपुर में मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच बेटियों का है बाप