Delhi BMW Accident: दिल्ली में BMW ने खोया संतुलन, डिवाइडर में घुसकर कार हुई चकनाचूर
Delhi BMW Car Accident: दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गुरुवार को एक बीएमडब्ल्यू कार ने अपना खोया संतुलन खो दिया. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर में घुसकर चकनाचूर हो गई.
Delhi BMW Car Accident News: दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शहर के आईपी एस्टेट थाना के दिल्ली गेट इलाके में एक बीएमडब्ल्यू कार डिवाइडर में जा घुसी. हादसा गुरुवार दोपहर 3 बजे की है. पुलिस के मुताबिक हादसे में कोई घायल नही हुआ है. हालांकि, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसा इतना भायनक था कि डिवाइडर पर मौजूद रेलिंग गाड़ी के बोनट में जा घुसा, जिसे तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. गाड़ी लक्ष्मी नगर इलाके के रहने वाले मिंटू सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह हादसा दिल्ली गेट में जिस जगह पर हुआ, वहां से पुलिस स्टेशन की दूरी महज 100 मीटर ही है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी सुखविंदर सिंह नाम का शख्स चला रहा था. लेकिन, गाड़ी लक्ष्मी नगर के रहने वाले किसी मिंटू सिंह के नाम पर रजिस्टर है. सूत्रों के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. लेकिन, गनीमत ये रही कि कोई गाड़ी की चपेट में नहीं आया. पुलिस को सुखविंदर ने पूछताछ में बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय वो एक बच्चे को स्कूल से वापस लेकर आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.
स्पीडो मीटर कैमरे की मदद ले रहे है दिल्ली पुलिस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क हादसों को कम करने के लिए लगातार पुलिस इस पर काम करती रही है. जगह-जगह स्पीड मापने के कैमरे और इक्विपमेंट लगाए गए हैं, जिसकी मदद से बीते कुछ वक्त में ऐसी घटनाओं में कमी जरूर आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेज रफ्तार गाड़ियों पर ब्रेक लगाने के लिए बड़ी संख्या में अभियान चलाकर चालान भी काटे जाते हैं. बावजूद इसके इस तरह के हादसे होते रहते हैं.