(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: दिल्ली में तैरते दिखेंग कार, प्लेन, मगरमच्छ और बत्तख की डिजाइन वाले नाव, आप भी ले सकेंगे आनंद
Delhi Boat Ride: इस साल दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजन किया जाना है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बोट राइडिंग को शुरुआत की है. बेड़े में नए बोट शामिल होंगे.
Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Govt) पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने और देश- विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दिल्ली के नौका विहार (Boat Ride) में आकर्षक बोट के बेड़े को शामिल करने जा रही है. ये बोट कार, हवाई जहाज, मगरमच्छ और बत्तख जैसे आकार में होंगे, जो नौका विहार में आकर्षण का केंद्र बनेंगे. दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने जल्द ही इस तरह की 10 बोट खरीदने की योजना बनाई है, जिससे पर्यटकों का नौका विहार का अनुभव और भी आनंदित करने वाला हो सके.
संबंधित अधिकारियों का दावा है कि इस पहल से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस वर्ष दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी कर रही है. वर्तमान में दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग के पास कुल 80 नाव हैं. लेकिन इसमें से अधिकतर पुरानी हो चुकी हैं. इसलिए 10 ऐसी नौकाएं खरीदी जा रही हैं. इस तरह के बोट लोगों को आकर्षित करेंगे और इससे राजस्व में भी इजाफा होगा.
तीन जगहों पर ले सकेंगे नौका विहार का आनंद
अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार तीन जगहों पर यह सुविधा देने जा रही है, जिसमें पहला राजपथ के पास कृषि भवन- रफी मार्ग पर बोट क्लब है. दूसरा मान सिंह रोड पर बोट क्लब इंडिया गेट है. तीसरा भलस्वा झील, मुकरबा चौक के पास आनंद की सवारी के लिए मोटर बोट खरीदने की भी योजना बना रही है.
पुरानी बोटों को भी बदला जाएगा- अधिकारी
नौका विहार के सभी पुरानी नावों को नई नावों से बदला जाएगा. संबंधित अधिकारी ने कहा कि इससे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. विभाग अपनी पुरानी नावों के मौजूदा बेड़े को धीरे- धीरे नई नावों से बदलने की योजना बना रहा है. इसी महीने 10 नए बोट आएंगे. धीरे- धीरे हम सभी नावों को बदल देंगे. सभी नई नौकाएं पैडल बोट है. हम जल्द ही मोटर बोट भी पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: Faridabad Murder News: रिश्तों का कत्ल! नशे में धुत्त पिता ने चाकुओं से गोदकर अपने बेटे की हत्या की