Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बुधवार (8 जनवरी) की सुबह लेडी श्रीराम कॉलेज, टैगोर स्कूल और ब्लू बेल स्कूल को धमकी भरे अलग-अलग कॉल्स आए हैं. इस बात की जानकारी स्कूल और कॉलेज मैनेजमेंट ने दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच पूरी की. हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. 


स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि स्कूलों को मेल के जरिए बम होने की धमकी मिली थी. जांच के बाद पुलिस ने दोनों धमकियों को होक्स डिक्लेयर किया. 


सुबह 11.40 पर मिली धमकी की सूचना
दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार (8 जनवरी) को लेडी श्रीराम कॉलेज में भी धमकी वाले ई-मेल आए थे. दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि उन्हें बुधवार सुबह 11.40 पर बम की धमकी भरे दो अलग-अलग कॉल की सूचना मिली.


इसके अलावा ईस्ट ऑफ कैलाश में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 11.17 बजे बम की धमकी मिलने की कॉल फायर डिपार्टमेंट को पहुंची. फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने कहा कि टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. वहीं, पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता भी भेजा था, जिसने जांच पूरी होने के बाद कैंपस को सेफ बताया. 


दरअसल, अक्टूबर-नवंबर 2024 से ही दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है. दिसंबर में एक समय ऐसा था कि 12 दिनों में ऐसी सात घटनाएं दर्ज की गई थीं. वहीं, बीते 9 दिसंबर को एक साथ 44 स्कूलों को ऐसी ही धमकी भरे मेल पहुंचे थे, जिसके चलते हड़कंप मच गया था. क्लासेस के दौरान सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे. बम की धमकी की जानकारी होते ही स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों को जानकारी दी और बच्चों को घर भेजा गया. यह सिलसिला लगातार जारी है


यह भी पढ़ें: पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा बयान, 'दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जीत जाएंगे, अच्छा होता अगर कांग्रेस...'