Delhi Bomb Threat News: दिल्ली के नांगलोई में शनिवार (27 जुलाई) की रात सेंट्रल पार्क नजफगढ़ रोड पर डीटीसी (DTC) कलस्टर बस में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंची. इसकी जानकारी होते ही फायर विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
दरअसल, बम की सूचना पर जांच के बाद डीसीपी आउटर जिम्मी चिराम ने बताया कि हमें रात 9.53 बजे कॉल मिली थी कि रूट नंबर 961 (नागलोई से नजफगढ़ रोड) की एक क्लस्टर बस में एक संदिग्ध वस्तु है. इसके बाद तुरंत बम स्क्वायड बुलाकर इसकी जांच की गई, हालांकि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है. वहीं एनएसजी की टीम और पायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं.
दिल्ली पुलिस को कॉल करने वाले बस कंडक्टर दीवान सिंह ने बताया कि हम नांगलोई से चले थे. तिलंगपुर कोटला में 10-12 यात्री उतरे, तभी उनकी सीट के नीचे हमने बम जैसा कुछ देखा. हमने बस रोकी और बाकी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा. इसके बाद हमने 100 नंबर डायल किया, जिसके बाद सूचना पर पीसीआर पहुंची और उन्होंने बम डिफ्यूजर टीम को बुलाया.
वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि तार जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद हुई है. बीडीएस टीमें जांच कर रही हैं कि वो क्या चीज है. वहीं जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि नरेला इलाके में चंचल पार्क, बकरवाला सीएनजी पंप के पास, नांगलोई से नजफगढ़ रोड पर बम की धमकी वाली कॉल आई थी. जिसमें रूट नंबर 961 (नागलोई से नजफगढ़ रोड) की एक क्लस्टर बस में बम होने का संदेह जताया गया था.
ये भी पढ़ें